मेसी को कौन नहीं जानता है? इस महान फुटबॉलर ने अपने खेल से पूरी दुनिया में अपना और अपने देश का नाम रौशन किया है. सोशल मीडिया पर लोग इनके बारे में चर्चा करते हैं, मगर एक सच्चाई ये है कि मेसी ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं. इसके पीछे क्या वजह है, ये किसी को नहीं पता है. मगर ट्विटर पर यूज़र्स की मांग है कि मेसी को ट्विटर पर होना चाहिए. एक ट्विटर यूज़र ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क से सिफारिश भी की है कि उन्हें ट्विटर पर लाया जाए. इस ट्वीट का एलन मस्क ने जवाब भी दिया है. सबसे पहले ट्विटर यूज़र द्वारा किए गए ट्वीट को देखते हैं.
ट्वीट देखें
Hello @elonmusk, we WANT LEONEL MESSI on this platform. Please convince him to join us here. Tell him how perfect this platform has become. I'm sure he will listen to you, coz you're both 🐐 🐐s
— Balyx (@Balyx_) December 14, 2022
इस ट्वीट पर @Balyx_ नाम के यूज़र ने पूछा है कि एलन मस्क आप LEONEL MESSI से बात करिए और उन्हें ट्विटर पर आने के लिए आमंत्रित करिए. यह बहुत ही शानदार प्लेटफॉर्म है. आपकी बात वो सुनेंगे. इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने भी जवाब दिया है.
ट्वीट देखें
He would be welcome
— Elon Musk (@elonmusk) December 14, 2022
एलन मस्क ने जवाब देते हुए लिखा है- हम उनका स्वागत करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं