आज Google एक ख़ास Doodle के साथ देश की पहली महिला पायलट सरला ठकराल (Sarla Thukral) को सम्मानित कर रहा है.महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की प्रतीक हैं सरला ठकराल. वो न सिर्फ पायलट (Pilot) थीं बल्कि बेहतरीन चित्रकार भी थी. करोड़ों भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं. आज गूगल ख़ास तरीके से सरला ठकराल को सम्मानित कर रहा है. आज के ही दिन यानी 8 अगस्त 1914 को सरला ठकराल का जन्म हुआ था. उस समय देश गुलाम था. गुलामी के दिनों भी सरला ने भारत का झंडा बुलंद किया.
सरला ठकराल की शादी 16 साल की उम्र में बीडी शर्मा से हो गई. सौभाग्यवश बीडी शर्मा भी भारत के पहले कमर्शियल पायट थे. शादी के बाद भी सरला ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. पायलट बनने के सफर में उन्हें कई विरोधों का सामना करना पड़ा मगर वो किसी की नहीं मानी और भारत की पहली महिला पायट बन गईं.सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा हो रही है. लोग इन्हों याद कर रहे हैं.
एक यूज़र ने गूगल को डूडल बनाने के लिए धन्यवाद किया है.
Thank you google for your awesome doodle#wonenempower#SarlaThakral@Manasi71@modi_krishma @hema_baisa @PoonamS41319581 @shivanshi_tripa @erhkgupta @Saunders20022 @s_sneha1 @PushpaD09767390 pic.twitter.com/EqJtmUpbT7
— ???? सौरभ गुप्ता (saurabh gupta ğ) (@mahamahim007) August 8, 2021
सरला ठकराल ने 15 मार्च 2008 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. साड़ी पहनी महिला का हवा में उड़ान भरना वाकई आकाश छू लेने जैसा था. गूगल ने इसी तस्वीर को डूडल बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Give girls wings to fly!
— Debarupa Palit???????? (@ipalitDebarupa) August 8, 2021
Homage to the 1st Indian Woman pilot, #SarlaThakral ji on her birth anniversary????.
Only at 21yrs she rewritten history and became path finder to thousands of sanguine girls.???? pic.twitter.com/Tqn9Uc7HEz
सरला ठकराल को 1000 घंटे की उड़ान पूरी करने के बाद ‘A' लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली भारतीय के खिताब से भी नवाज़ा गया था. वे ज्यादातर कराची और लाहौर के बीच उड़ान भरती थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं