विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2021

साड़ी पहन कर हवाई जहाज उड़ाने वाली इस भारतीय महिला का सम्मान आज Google भी कर रहा है

आज Google एक ख़ास Doodle के साथ देश की पहली महिला पायलट सरला ठकराल को सम्मानित कर रहा है.महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं सरला ठकराल. वो न सिर्फ पायलट थीं बल्कि बेहतरीन चित्रकार भी थी. करोड़ों भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं.

साड़ी पहन कर हवाई जहाज उड़ाने वाली इस भारतीय महिला का सम्मान आज Google भी कर रहा है
सरला ठकराल करोड़ों भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं.

आज Google एक ख़ास Doodle के साथ देश की पहली महिला पायलट सरला ठकराल (Sarla Thukral) को सम्मानित कर रहा है.महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की प्रतीक हैं सरला ठकराल. वो न सिर्फ पायलट (Pilot) थीं बल्कि बेहतरीन चित्रकार भी थी. करोड़ों भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं. आज गूगल ख़ास तरीके से सरला ठकराल को सम्मानित कर रहा है. आज के ही दिन यानी 8 अगस्त 1914 को सरला ठकराल का जन्म हुआ था. उस समय देश गुलाम था. गुलामी के दिनों भी सरला ने भारत का झंडा बुलंद किया. 

सरला ठकराल की शादी 16 साल की उम्र में बीडी शर्मा से हो गई. सौभाग्यवश बीडी शर्मा भी भारत के पहले कमर्शियल पायट थे. शादी के बाद भी सरला ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. पायलट बनने के सफर में उन्हें कई विरोधों का सामना करना पड़ा मगर वो किसी की नहीं मानी और भारत की पहली महिला पायट बन गईं.सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा हो रही है. लोग इन्हों याद कर रहे हैं. 

एक यूज़र ने गूगल को डूडल बनाने के लिए धन्यवाद किया है.

सरला ठकराल ने 15 मार्च 2008 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. साड़ी पहनी महिला का हवा में उड़ान भरना वाकई आकाश छू लेने जैसा था. गूगल ने इसी तस्वीर को डूडल बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 


सरला ठकराल को 1000 घंटे की उड़ान पूरी करने के बाद ‘A' लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली भारतीय के खिताब से भी नवाज़ा गया था. वे ज्यादातर कराची और लाहौर के बीच उड़ान भरती थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com