विज्ञापन

शख्स ने बनाया अनोखा पेन, यूजर बोले- 7 पीढ़ी तक लिखेंगे बच्चे, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने गजब का जुगाड़ किया है. दरअसल शख्स ने कभी न खत्म होने वाले रिफिल का आविष्कार कर दिया है. वीडियो देख आप खुद ही समझ जाएंगे.

शख्स ने बनाया अनोखा पेन, यूजर बोले- 7 पीढ़ी तक लिखेंगे बच्चे, वायरल हुआ वीडियो
नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा पेन, कई पीढियां कर लेंगी यूज, देखें वायरल वीडियो

Pen Ink Bottle Hack: अगर आप 90s किड हैं, तो समझ सकते हैं कि जब हम बच्चे थे और किसी पेन की रिफिल खत्म हो जाती थी, तो उसे दोबारा खरीदने चले जाते थे, लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बारे में अगर हमें उस समय पता होता, तो शायद ही कभी हमारे पेन की रिफिल खत्म होती. इंटरनेट पर इन दिनों यह मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे काम करता है ये जुगाड़? (refill se likhne ka naya tarika)

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स कुछ लिख रहा है. वहीं आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है, तो आपको बता दें कि, शख्स किसी पेन से नहीं बल्कि रिफिल से लिख रहा है और इस रिफिल की स्याही खत्म न हो, इसके लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

बोतल से अनोखी तरह से कनेक्ट की रिफिल (unlimited ink pen)

हम सभी जानते हैं कि रिफिल एक न एक दिन खत्म हो जाती है, लेकिन लगता शख्स को ये बात बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी, इसलिए उसने रिफिल को हमेशा चलाते रहने के लिए बोतल का इस्तेमाल किया. दरअसल, शख्स ने रिफिल को बोतल से कनेक्ट किया और पूरी बोतल में स्याही भर दी. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स का ये शानदार जुगाड़ सक्सेसफुल रहा और वह आसानी से लिख पा रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख हैरान हुए लोग, कहा- 7 पीढ़ी तक लिखेंगे बच्चे (viral refill hack)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 76 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं लाखों की संख्या में व्यूज हैं. जिन-जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उनका हंस-हंस कर पेट में दर्द हो गया है. एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, '7 पीढ़ी तक इस रिफिल से बच्चे लिखेंगे और इनका नाम इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'रिफिल में इंक नहीं, ब्लैक इंजन ऑयल है, जो कभी खत्म नहीं होगा', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'Technologia', अब इंक खत्म होने का नाटक खत्म'.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com