
सांप (Snake) का केंचुली का वीडियो (Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक बड़ा सा सांप अपना केंचुली उतार रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा.. सभी जानवर अपना स्किन उतारते हैं, वहीं सांप भी इसे भव्य तरीके से अपना केंचुआ उतारता है. जबकि सांप का शरीर बढ़ता रहता है, लेकिन उसका स्किन नहीं बढता है. जैसे-जैसे हम अपने कपड़े उतारते हैं. वैसे ही सांप भी अपनी पुराने स्किन को उतार देता है. और यह सांप के लिए इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि सांप के पुराने स्किन के ऊपर जो पारासाइट होते हैं वह भी खत्म हो जाते हैं.
आपको बता दें कि सुशांता ने कुछ दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया था और अब तक इस वीडियो पर 6 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा रिट्वीट और 500 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग तरह- तरह के कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
All animals shed skin while snakes do it in grandiose & visible style.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 29, 2020
While the snake's body continues to grow,its skin does not. As we grow out of our clothes. A roomier skin layer is generated, and the old layer is discarded. Secondly, shedding removes harmful parasites. pic.twitter.com/T5S7O2Glhx
आपको बता दें कि सांप अपनी स्किन के खराब होने पर साल में 3 से 4 बार उतारता है. जिसे केंचुअली उतारना कहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अजगर ही एकलौता सांप है जो साल में एक बार केंचुली उतारता है. आपको बता दें कि सांप इसलिए भी केंचुली उतारता है ताकि उसकी पुरानी स्किन निकल जाए और साफ स्किन आ जाए. इसके एक और फायदा यह है कि सांप को अगर किसी प्रकार का संक्रमण है तो वह भी ठीक हो जाता है. और केंचुली उतारने के बाद सांप की स्किन काफी अच्छी और चमकदार दिखती है.
आपको बता दें कि सांप स्किन उतारने से पहले जंगल में चला जाता है और उन दिनों वह खाना भी नहीं खाता. कई रिसर्च में यह बात सामने भी आई है कि इस दौरान सांप को काफी दर्द से भी गुजरना पड़ता है. सांप केंचुली निकालते वक्त पेड़, पत्थर, झाड़ी से अपने शरीर को रगड़ता है और फिर सांप के शरीर से केंचुली उतरती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं