सोशल मीडिया (Social Media) पर भारत की नीना गुप्ता (Neena Gupta) का नाम बहुत तेज़ी से ट्रेंड (Trending Story) कर रहा है. सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. आख़िर ऐसी कौन सी बात है, जिसके लिए नीना गुप्ता को बधाई दी जा रही है. दरअसल, हाल ही में प्रोफेसर नीना गुप्ता (Prof Neena Gupta) को गणित के क्षेत्र में योगदान देने के लिए उन्हें सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक रामानुजम प्राइज फॉर यंग मैथमेटिशियन से सम्मानित किया है. नीना गुप्ता चौथी ऐसी भारतीय हैं जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वैसे देखा जाए तो ये पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला बनी नीना गुप्ता.
#ZariskiCancellationProblem is regarded as one of the most toughest unsolved problem in Mathematics and our #NeenaGupta cracked it. Let's celebrate her achievement!! pic.twitter.com/cnMBOayPjP
— BVS Ravi (@BvsRavi) December 16, 2021
प्रोफेसर नीना गुप्ता को अलजेब्रिक जियोमेट्रो और कम्यूटेटिव अल्जेब्रा में बेहतरीन काम करने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नीना को ये पुरस्कार मिलने के बाद इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टीट्यूट (ISI) का मान और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि अब तक जिन चार भारतीयों को रामानुजम पुरस्कार मिल है उनमें से तीन ISI के ही फैकल्टी मेंबर हैं. प्रोफेसर नीना गुप्ता के इस सफ़लता से पूरे देश का मान बढ़ा है. लोग सोशल मीडिया पर बधाई भी दे रहे हैं.
One more #Indian shines bright today.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 13, 2021
Mathematician #NeenaGupta receives the prestigious #Ramanujan Prize for young mathematicians 2021 from developing countries for her excellent work in commutative algebra and affine algebraic geometry..
Heartiest congratulations to her! pic.twitter.com/NO7rs1dfHg
कौन हैं प्रोफेसर नीना गुप्ता
प्रोफेसर नीना गुप्ता पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता की रहने वाली हैं. यहीं इनका जन्म हुआ है. नीना गुप्ता ने खालसा हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद पढ़ाई के उन्होंने बेथ्यून कॉलेज में बीएससी मैथ्स (एच) की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद नीना ने Indian Statistical Institute से गणित में मास्टर्स और पीएचडी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं