इंग्लैंड के बाद संयुक्त राष्ट्र (United Nations) अमेरिका में भी भारतवंशी राष्ट्रपति बन सकते हैं. आने वाले दिनों में निक्की हेली (Nikki Haley) अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं. सोशल मीडिया पर अभी निक्की ट्रेंड कर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि निक्की हेली भारतीय मूल की लीडर हैं, 15 फरवरी को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से उनकी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की घोषणा हो सकती है. 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करवाया जाना है.
निक्की हेली ने ट्वीट कर जानकारी दी
My family and I have a big announcement to share with you on February 15th!
— Nikki Haley (@NikkiHaley) February 1, 2023
And yes, it's definitely going to be a Great Day in South Carolina! 👊 🇺🇸
Be sure to RSVP here: https://t.co/fxxxpBbW2b pic.twitter.com/2QJIo0H7Jo
एक यूज़र ने बधाई दी
All the very best!
— Nitin Jain (@nitinthetribune) February 2, 2023
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकती हैं निक्की हेली
'Special announcement': Indian-American Nikki Haley expected to announce Prez bid
— ANI Digital (@ani_digital) February 2, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/DW5mnaNYLd#NikkiHaley #US #USelection pic.twitter.com/hpsjbK3LUz
जानकारी के मुताबिक, निक्की हेली अमेरिका में साउथ कैरोलिना के गवर्नर रह चुकी हैं. रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की अपनी योजना की औपचारिक घोषणा 15 फरवरी को कर सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती पेश करने वाली पार्टी की पहली नेता होंगी.
May God bless her
— Indian at Heart (@SaloniG83528096) February 2, 2023
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, हेली इस हफ्ते जल्द से जल्द अपनी योजनाओं का संकेत देने वाला एक वीडियो जारी कर सकती हैं. ‘द पोस्ट एंड कूरियर' की खबर के मुताबिक पूर्व गवर्नर के समर्थकों को जल्द ही हेली की 15 फरवरी को होने वाली “विशेष घोषणा” का उल्लेख किए जाने से संबंधित एक निमंत्रण पत्र मिल सकता है. यह कार्यक्रम ‘चार्ल्सटन विजिटर सेंटर' के ‘द शेड' में होगा जिसमें उनके सैकड़ों समर्थकों के जुटने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं