
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक सफ़ेद हिरण (White Stag) की तस्वीर वायरल (Viral News) हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वाकई में इस दुनिया में कोई सफ़ेद रंग की हिरण भी मौजूद है. सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) इस तस्वीर पर कई कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही साथ सफ़ेद हिरण को बचाने के लिए निवेदन भी कर रहे हैं. देखा जाए तो सफ़ेद हिरण बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है. सफ़ेद हिरण की ये तस्वीर सोशल मीडिया की जान बनी हुई है.
तस्वीर देखें
Rare White Stag sighting. Sacred to local Natives. They're keeping his location undisclosed — to protect it from non-Native hunters. pic.twitter.com/H4mUzTFNhl
— Lakota Man (@LakotaMan1) November 21, 2021
सोशल मीडिया पर सफ़ेद हिरण काफी सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया के एक यूज़र द्वारा इस तस्वीर को शेयर किया गया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- ये है रेयर व्हाइट स्टैग लेकिन इसकी लोकेशन मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि उसे शिकारियों से खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में स्टॉल लगाने वाले व्यापारी हैं मायूस, जानिए क्या है कारण
इस तस्वीर को @LakotaMan1 नाम के यूजर ने अपने हैंडल से इसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. इस तस्वीर को 38 हजार से ज्यादा लाइक्स 3800 से ज्यादा रि-ट्वीट मिल चुके हैं. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं