विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2022

आपको कौन सा जानवर इस तस्वीर में दिख रहा है? बताने वाले कहलाएंगे सरताजों के सरताज

तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा- निर्भर करता है कि आपका दिमाग (दायां या बायां मस्तिष्क) कैसे काम करता है. इस पैटर्न में आप एक बिल्ली, या फिर एक मूस (एक तरह का हिरण) को देख पाएंगे. सबसे अहम बात कि आपको जो भी जानवर नजर आएगा वो इस तस्वीर का हिस्सा नहीं है.

आपको कौन सा जानवर इस तस्वीर में दिख रहा है? बताने वाले कहलाएंगे सरताजों के सरताज

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक इमेज देखने को मिलती रहती हैं. कई तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा सिर चकरा जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जिसने ये फोटो शेयर की है, उसका कहना है कि फोटो में बिल्ली या हिरण नजर आ रहा है. लेकिन, जो लोग भी इस फोटो में जानवर को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसमें आड़ी-तिरछी लकीरों के अलावा कुछ नहीं भी नजर नहीं रहा है. यह फोटो ट्विटर यूजर @tlhicks713 ने शेयर की, जिसे अबतक 189 लाइक्स मिल चुके हैं.

तस्वीर देखें

फोटो को बहुत से लोगों ने बड़ी गौर से देखा, लेकिन इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्हें कोई बिल्ली-विल्ली नहीं दिख रही इस पैटर्न में.... हालांकि, एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि मुझे एक बिल्ली दिखी. लेकिन बाद में... मैं इस तस्वीर के बिना भी बिल्ली देख पा रही हूं... वैसे आपको कुछ दिखा या नहीं? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा- निर्भर करता है कि आपका दिमाग (दायां या बायां मस्तिष्क) कैसे काम करता है. इस पैटर्न में आप एक बिल्ली, या फिर एक मूस (एक तरह का हिरण) को देख पाएंगे. सबसे अहम बात कि आपको जो भी जानवर नजर आएगा वो इस तस्वीर का हिस्सा नहीं है, यह केवल आपके मस्तिष्क द्वारा रचा गया एक ऑप्टिकल इल्यूजन है. अगर आप पैटर्न के किसी भी हिस्से को जूम करेंगे तो इल्यूजन (भ्रम) गायब होता जाएगा.

एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी, पंजाब में 'आप' की जीत की भविष्यवाणी से खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com