अभी हाल ही में कागज नाम की एक फिल्म आई थी, इसमें एक शख्स खुद को ज़िंदा रखने के लिए तमाम कोशिशें करता है. ठीक वैसा ही मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. 102 साल के दादाजी को पेंशन नहीं मिल रहा था. ऐसे में गुस्से में आकर दादाजी ने एक ऐसी योजना बनाई, जिसे जानने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. ये मामला हरियाणा के रोहतक जिले का है.यहां एक शख्स खुद को ज़िंदा दिखाने के लिए रथ में सवार होकर बरात निकाली और सरकारी अधिकारियों के पास जा पहुंचा. बारात में कई लोग शामिल हुए, बकायदा पोस्टर भी निकला. पोस्टर में लिखा था- थारा फूफा ज़िंदा है. देखें ये मज़ेदार वीडियो.
देखें वायरल वीडियो
102 year old man Duli Chand in Haryana's Rohtak who was declared dead in govt records and his pension was stopped. Today he came out on the roads to prove he is alive. @ndtv pic.twitter.com/PwfJ5ypf6r
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) September 8, 2022
वीडियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले के गांधरा गांव निवासी दुली चंद को कागजों में मृत घोषित करके उनकी पेंशन इस साल मार्च में बंद कर दी गई थी. इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने अनोखी तरकीब निकाली. खुद को ज़िंदा साबित करने के लिए बुजुर्ग ने दूल्हे की तरह नोटों की माला पहनी और रोहतक शहर में मानसरोवर पार्क से नहर विश्राम गृह तक अपनी बारात निकाली और राज्य सरकार से उनकी पेंशन फिर से शुरू किये जाने की मांग की.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बन चुका है. इस वीडियो को कई लोगों ने अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है और 102 साल के वर बाबू को नई तरकीब के लिए बधाई दी है. इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं, मगर ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को 10 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दादाजी बहुत ही क्रियटिव हैं. सरकार के लिए बेहद ज़रूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं