विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

मथुरा में जब मुसाफिरों ने दो किलोमीटर तक धकेली ट्रेन...

मथुरा में जब मुसाफिरों ने दो किलोमीटर तक धकेली ट्रेन...
प्रतीकात्मक तस्वीर
मथुरा: मथुरा जाने वाली एक रेल बस में आई खराबी के बाद आज इसमें सवार यात्रियों को कथित तौर पर करीब दो किलोमीटर तक दो डिब्बों वाली इस ट्रेन को धक्का देना पड़ा। उत्तर प्रदेश के मसानी स्टेशन के पास इस रेल बस में तकनीकी खराबी आई थी।

ट्रेन के इंजन में उस वक्त तकनीकी खराबी आ गई जब वह मसानी के पास रुकी। इसके बाद यात्रियों को इंजन चालू करने के लिए ट्रेन को करीब दो किलोमीटर तक धकेलना पड़ा।

आगरा के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी भुपेंदर ढिल्लन ने कहा, 'यह सच है कि रेल बस इंजन मसानी स्टेशन के पास फेल हो गई थी और उसके बाद से वह चालू नहीं हो सकी है।'

उन्होंने कहा, 'जहां तक यात्रियों की ओर से बस धकेले जाने के आरोपों की बात है, सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कराई जाएगी, क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, मसानी स्टेशन, राधा रानी पैसेंजर ट्रेन, Mathura, Mathura Train, Radha Rani Passenger, Masani Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com