विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

जब महिला ने मंच पर खड़ी सांसद पूनम महाजन को अपना बच्चा थमाया और...

जब महिला ने मंच पर खड़ी सांसद पूनम महाजन को अपना बच्चा थमाया और...
सभी तस्वीरें : PoonamMahajan@facebook.com
सागर: पिछले दिनों मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर देश के अलग अलग इलाकों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश के सागर जिले में भी इस मौके पर हितग्राही सम्मेलन किया गया जहां सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। सागर में हुए इस कार्यक्रम में मुंबई से बीजेपी की लोकसभा सांसद पूनम महाजन भी उपस्थित थीं। उनके अलावा मंच पर केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद थीं।
 

हितग्राहियों के नाम पुकारे जा रहे थे तभी चेक लेने की बारी एक महिला की आई जिनकी गोद में एक छोटा बच्चा था। मंच पर भीड़ देखकर इस महिला ने पास ही में खड़ी पूनम महाजन को अपना बच्चा थमाया और चेक लेने के लिए आगे बढ़ गईं। पूनम ने भी बड़ी ही सहजता के साथ बच्चे को गोद में लिया और महिला द्वारा चेक लेने की प्रक्रिया के पूरा होने तक वह उन्हीं की गोद में रहा। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि महिला इस बात को जानती थीं या नहीं कि जिनकी गोद में उन्होंने बच्चा दिया वह दरअसल एक एमपी हैं। अगर जानते हुए भी उन्होंने ऐसा किया तब तो वाकई में उन्होंने एक नेता और जनता के बीच की औपचारिकता को बड़ी ही सहजता से दूर कर दिया। देश का तो पता नहीं लेकिन कुछ चीज़ें जरूर वक्त के साथ बदल रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com