सोशल मीडिया (Social Media) पर आपको दिमाग के साथ खेलने वाले हजारों तरीके मिल जाएंगे, जो आपके दिमाग की कसरत भी कराएंगे और इन छिपी पहेलियों को सुलाझाने में मदद भी करेंगे. इंसान का दिमाग ऐसी कॉम्प्लेक्स चीज़ है, जिसकी संरचना तो एक जैसी ही होती है फिर भी हर इंसान का दिमाग (Mind Reading Techniques) अलग-अलग तरीके से काम करता है. आज इंटरनेट पर दिमाग को थका देने वाली बहुत सी ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) की तस्वीरें आपको आसानी से मिल जाएंगी, जिन्हें देखने का नज़रिया किसी एक शख्स का अलग हो सकता है और अन्य शख्स का कुछ अलग. 'दिमाग का दही' करती इस तस्वीर का नज़रिया इंसान की पर्सनालिटी के बारे में बताता है. आप भी एक छोटा सा टेस्ट (Brainteaser Puzzle ) इस तस्वीर (Optical Illusion) के ज़रिये लेकर देखिए.
यहां देखिए तस्वीर
यह तस्वीर इंस्टाग्राम यूजर Mind Journal ने शेयर की है, जिसे अब तक कई लाइक्स मिल चुके हैं. आपके दिमाग की परतें खोलकर रख देने वाली इस ड्रॉइंग में कुछ ऐसा छिपा है, जो आपके नजरिये के हिसाब से आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताएगी. इस तस्वीर को देखने के बाद आपको यह समझना है कि इसमें सबसे पहली चीज आपको क्या देखने को मिली. आपको समझना है कि इस ड्रॉइंग में एक उदार इंसान छिपा हुआ है या फिर एक लीडर.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है यह यूनिक Signature, लोग बोले- 'इसे कॉपी करना अंसभव'
खास बात यह है कि इस तस्वीर में न तो कोई रंग है और न ही कोई ऐसी चीज़, जो आपका सिर चकरा दे. एक आसान सी ड्रॉइंग है, जो लाइनों की मदद से बनाई गई है. इस तस्वीर को देखकर किसी को एक महिला का शरीर दिखाई दे सकता है, तो किसी को एक आदमी का चेहरा. आपको सिर्फ इतना समझना है कि आप सबसे पहले इस ड्रॉइंग में क्या देख पा रहे हैं.
तस्वीर को देखकर अगर आपको महिला का शरीर दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब है कि आप काफी सकारात्मक इंसान हैं. कुशल व्यक्ति के तौर पर आप प्रेरणादायी हैं. साथ ही आपका चरित्र बेहद उदार है.
Viral Video: शिकार पर निकली बिल्ली 'मौसी' का चूहे ने किया बुरा हाल, 'इसे कहते हैं डर का डोज'
अगर आपको तस्वीर में एक आदमी का चेहरा दिखाई दे रहा है तो आपके नेतृत्व करने की क्षमता काफी उत्तम है. इसका मतलब यह भी है कि आप भावनाएं आसानी से ज़ाहिर नहीं करते. आसानी से चीजें चुनने वाले और सकारात्मक सोच रखते हैं.
मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं