
इस तस्वीर में सबसे पहले आपने क्या देखा ?
ज्यादातर लोग खुद को बहुत इंटेलिजेंट समझते हैं. कुछ लोग किसी भी सवाल का तुरंत सही जवाब दे देते हैं तो कुछ लोग काफी दिमाग लगाकर और काफी सोच समझकर जवाब देते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं, जिनका जवाब दे पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो जाता है. हम आपको एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे है, जिसे देखते ही आपको लगेगा कि इसके लिए पूछा गया सवाल तो बेहद आसान है, लेकिन आपको बता दें कि तस्वीर से जुड़े इस आसान से सवाल का जवाब देने में भी बहुत से लोगों का दिमाग घूम गया है हर कोई जवाब देने में कन्फ्यूज हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) फोटो का जवाब वैसे तो बेहद आसान है, लेकिन अब आप भी दिमाग लगाकर देखिए कि आखिर इस सवाल का जवाब क्या है. वैसे तो इस तस्वीर में बहुत सी चीजें नज़र आ रही है. लेकिन आप देखकर बताइए कि आपको सबसे पहले इस तस्वीर में क्या नज़र आ रहा है ?
देखें Photo:
Oleg Shupliak born September 23,1967, is an Ukrainian artist, an optical illusion painter.
— Galileo Jones: (@GalileoPsych) March 29, 2022
????????????????????????????????#Ukraine#IStandWithUkrianepic.twitter.com/8VheUfsxTB
वैसे तो इस तस्वीर में 3 इंसान नज़र आ रहे हैं, लेकिन सबसे पहले एक चेहरा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा नाक की जगह पर बैठा एक आदमी और गर्दन की जगह पर खड़ी एक लड़की भी दिखाई दे रही है. आप बताइए सबसे पहले आपको क्या नज़र आया ? अगर आप भी लोगों के दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं तो इस तस्वीर को शेयर करें और पूछें सवाल.