Viral Post: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. लोगों को कई बार मोबाइल पर कुछ तस्वीरें ऐसी दिख जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद वो बचपन में चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर आज एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. इश तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक फल है. इस फल को कई लोगों ने कभी न कभी ज़रूर खाया होगा. इसका नाम लोगों को पता भी होगा. देश के हरेक क्षेत्र में इस फल का अलग-अलग नाम है. अगर आप इस फल का नाम जानते हैं तो ज़रूर बताएं. साथ ही साथ ये भी बताएं कि आपके क्षेत्र में इसका नाम क्या है.
तस्वीर देखें
हर किसी ने न तो ये देखे होंगे, न खाए होंगे pic.twitter.com/urkqj02MVs
— Arvind Chotia (@arvindchotia) April 6, 2023
तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर में जो फल दिख रहा है, उसके कई नाम हो सकते हैं. इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने कमेंट कर इस फल का नाम बताया है. आइए देखते हैं इस फल का नाम क्या है और इसका टेस्ट कैसा होता है.
एक यूज़र ने इसका नाम बताया है
लहसुवा/लसेड़ा भी बोलते हैं
— Kumer Moroli (@KUMERSI09686901) April 6, 2023
एक अन्य यूज़र ने इसका एक अलग ही नाम बताया है
गुंदीया
— Vikash Mohta (@VIKASHMOHTA90) April 6, 2023
गुजरात में इस फल का कुछ और ही नाम है
गुजरात में हम लोग गुंदी से जानते है, 50rs 1kg पर बिकती हैं। pic.twitter.com/uQuE8kThCD
— ADV. ASHWINSINH CHAVDA (@ashwinchavda29) April 6, 2023
एक यूज़र ने तो इसके प्रयोग के बारे में बताया
गोन्दे/गुंदिया 😁 कच्चे होते थे तो हम इनसे पतंग चिपकाते थे और कई घरों में अचार भी बनता था इनका। और जब पक जाते थे तो ऐसे ही खाते थे। 🙂
— Satya (@Jerryhume9) April 6, 2023
इस वीडियो को भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं