विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

हेलमेट का ज़िंदगी में क्या महत्व है? दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज की तस्वीर शेयर कर लोगों को बताया

देखा जाए तो एंजेलो मैथ्यूज़ को जिस तरह से आउट करार दिया गया, वो वाकई में एक विवाद का विषय है. एंजेलो मैथ्यूज़ इस तरह के आउट से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि इससे खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने. 

Read Time: 2 mins
हेलमेट का ज़िंदगी में क्या महत्व है? दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज की तस्वीर शेयर कर लोगों को बताया

श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज विश्व के पहले बल्लेबाज बने, जिन्हें टाइम आउट करार दिया गया है. इस आउट ने सोशल मीडिया पर एक विवाद खड़ा कर दिया है. एक तरफ एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ उनके ‘टाइम आउट' के लिए विरोधी टीम और कप्तान शाकिब अल हसन की अपील को ‘शर्मनाक' करार दिया वहीं दिल्ली पुलिस ने इसपर मजे ली है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए जनता को एक खास संदेश दिया. तस्वीर के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ज़िंदगी में हेलमेट का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का नतीजा क्या होता है?

देखें तस्वीर

तस्वीर में एंजेलो मैथ्यूज हैं. इसके साथ दिल्ली पुलिस ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- दिल्लीवासियों, उम्मीद है कि आप हेलमेट के महत्व को समझ चुके होंगे. एक बेहतरीन हेलमेट आपको सुरक्षित रखता है.

देखा जाए तो एंजेलो मैथ्यूज़ को जिस तरह से आउट करार दिया गया, वो वाकई में एक विवाद का विषय है. एंजेलो मैथ्यूज़ इस तरह के आउट से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा है कि इससे खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने. 

मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया. इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
हेलमेट का ज़िंदगी में क्या महत्व है? दिल्ली पुलिस ने एंजेलो मैथ्यूज की तस्वीर शेयर कर लोगों को बताया
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;