
मुंबई:
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों अपने पापा के ट्विटर अकाउंट का भरपूर फायदा उठा रही हैं। 13 साल की न्यासा का खुद को ट्विटर अकाउंट नहीं है इसलिए वह अपने पिता के अकाउंट से अपने 'मन की बात' कह रही हैं। पिछले दिनों न्यासा ने अपने डैडी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जब वह ब्रिटेन के एक शॉपिंग स्टोर में पहुंचे हुए थे। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद न्यासा ने ट्विटर पर लिखा 'इससे पता चलता है आज हमने क्या किया' (जो पोस्ट न्यासा लिखती है, उसके आखिर में 'Nys' लिखा रहता है)।
12 जुलाई को न्यासा ने अपनी अगली ट्रिप के बारे में ट्वीट करके सोशल मीडिया पर अपने आगमन की घोषणा कर दी थी।
प्रशंसकों को भी यह ट्वीट पढ़कर काफी अच्छा लगा और उन्होंने न्यासा को बधाई के साथ साथ और तस्वीरें शेयर करने के लिए भी कहा। न्यासा ने पहली बार अपने पिता के अकाउंट पर कब्ज़ा नहीं जमाया है। पिछले हफ्ते भी उन्होंने अपने पिता के साथ फेस टाइमिंग करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी -
और जब यह पूछा गया कि क्या वह देवगन की बेटी हैं तो न्यासा ने एक बार फिर ट्वीट किया लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नहीं लिखा -
बाद में अजय देवगन ने साफ किया कि वह उनकी बेटी ही है जो बार बार ट्विटर अकाउंट पर कब्ज़ा जमाकर उनके प्रशंसकों को भ्रमित करने में लगी हुई है। कुछ मज़ेदार ट्वीट्स के बाद आखिरकार देवगन ने अकाउंट की कमान अपने हाथ में ले ली और इस पूरे 'रायते' के लिए माफी मांगी -
हालांकि हमें यह रायता काफी पंसद आया और हम उम्मीद करते हैं कि न्यासा आगे भी अपने पिता का अकाउंट हायजैक करती रहेंगी...
12 जुलाई को न्यासा ने अपनी अगली ट्रिप के बारे में ट्वीट करके सोशल मीडिया पर अपने आगमन की घोषणा कर दी थी।
Okay so me and my dad are going on this trip and I'm gonna takeover his social media so like - Nys
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 12, 2016
प्रशंसकों को भी यह ट्वीट पढ़कर काफी अच्छा लगा और उन्होंने न्यासा को बधाई के साथ साथ और तस्वीरें शेयर करने के लिए भी कहा। न्यासा ने पहली बार अपने पिता के अकाउंट पर कब्ज़ा नहीं जमाया है। पिछले हफ्ते भी उन्होंने अपने पिता के साथ फेस टाइमिंग करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी -
bonding time pic.twitter.com/5STidGiQBD
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2016
और जब यह पूछा गया कि क्या वह देवगन की बेटी हैं तो न्यासा ने एक बार फिर ट्वीट किया लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नहीं लिखा -
Guys, of course it's my daughter lol
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2016
बाद में अजय देवगन ने साफ किया कि वह उनकी बेटी ही है जो बार बार ट्विटर अकाउंट पर कब्ज़ा जमाकर उनके प्रशंसकों को भ्रमित करने में लगी हुई है। कुछ मज़ेदार ट्वीट्स के बाद आखिरकार देवगन ने अकाउंट की कमान अपने हाथ में ले ली और इस पूरे 'रायते' के लिए माफी मांगी -
Nysa tweeted that
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2016
It's me againnnn - Nys
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2016
It's me again, sorry about that, guys
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 7, 2016
हालांकि हमें यह रायता काफी पंसद आया और हम उम्मीद करते हैं कि न्यासा आगे भी अपने पिता का अकाउंट हायजैक करती रहेंगी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं