
California city no heels rule: क्या आपने कभी सुना है कि किसी शहर में हाई हील पहनने के लिए परमिट लेना पड़ता है? सुनने में अजीब लगे, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के छोटे से खूबसूरत समुद्री शहर Carmel-by-the-Sea में ये पूरी तरह सच है. इस अनोखे नियम को हाल ही में ट्रैवल व्लॉगर Zory Mory ने अपने इंस्टाग्राम रील में उजागर किया, जिसे अब तक करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो में ज़ोरी कहती हैं, 'क्या आपको पता है कि कैलिफोर्निया के इस शहर में हाई हील पहनना गैरकानूनी है?'
यहां हाई हील्स नहीं, फ्लैट्स चलती हैं... (High heels ban in California town)
असल में, 1963 में यह कानून इसलिए लाया गया था, क्योंकि इस शहर की 'कंकरीली सड़कें और ऊबड़-खाबड़ फुटपाथ' स्टिलेटो जैसी पतली हील्स पहनने वालों के लिए खतरा बन सकते थे. ट्रिपिंग और चोट की आशंका को देखते हुए, शहर प्रशासन ने तय किया कि 'दो इंच से ऊंची और एक स्क्वायर इंच से पतली हील्स पहनने के लिए एक स्पेशल परमिट' लेना ज़रूरी होगा. Mory बताती हैं कि यह परमिट मिलना एकदम 'फ्री और आसान है. यह एक बढ़िया ट्रैवल स्टोरी भी बनती है. वीडियो में वे शहर की गलियों और खूबसूरत रास्तों पर चलते हुए कहती हैं, 'हाई हील्स के लिए परमिट मिल जाएगा, लेकिन सच कहूं तो ये सड़कें हील्स के लिए बनी नहीं हैं.'
यहां देखें पोस्ट
इस शहर में हाई हील पहनना है गैरकानूनी (High heels permit Carmel)
यह नियम शहर की कई 'Carmelisms' में से एक है, जैसे कि 'यहां घरों पर नंबर नहीं होते, 'स्ट्रीट लाइट्स नहीं हैं और कभी हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Clint Eastwood यहां के मेयर रह चुके हैं.' इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को खासा आकर्षित किया. एक यूजर ने लिखा, 'कैलिफोर्निया का सबसे खूबसूरत शहर है ये.' वहीं दूसरे ने मज़े में कहा, 'हील्स छोड़ो और इस जगह की सुंदरता में खो जाओ.'
ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं