विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2012

चंद्रमा के अंधेरे क्षेत्र में छिपा है पानी और बर्फ!

वाशिंगटन: चंद्रमा का वह क्षेत्र हमेशा से वैज्ञानिकों के लिए कौतुहल का विषय रहा है जहां हमेशा अंधेरा रहता है। वैज्ञानिकों के एक दल ने अब दावा किया है कि धरती के उपग्रह के इस हिस्से के अधिकांश भाग में धूल और बर्फ छिपी है।

चांद के ध्रुवों पर मौजूद यह अंधेरा क्षेत्र आमतौर पर गड्ढों के काफी भीतर है जहां सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच सकती। लिहाजा दूरबीन और उपग्रह नियमित प्रकाश से वहां की तस्वीर नहीं ले सकते।

स्पेस.काम के अनुसार अब अमेरिका के सान एंटोनिओ में साउथवेस्ट रिसर्च संस्थान ने इन इलाकों को देखने के लिए एक अधिक सटीक तरीका अपनाया और पाया कि वहां काफी मात्रा में पानी और बर्फ हो सकती है।

इन इलाकों में झांकने के लिए वैज्ञानिकों ने लिमान अल्फा एमीशन नामक एक विशेष प्रकाश का सहारा लिया जो ब्रह्मांड के सभी ओर फैले हाइड्रोजन अणुओं से परावर्तित होती है और अंधेरे स्थलों में भी पहुंच सकती है।

अध्ययन के सह लेखक और संस्थान के वरिष्ठ अनुसंधानी वैज्ञानिक कुर्त रदरफोर्ड ने कहा, ‘गड्ढों से सूर्य की रोशनी के सीधे परावर्तन के बजाय हमने अप्रत्यक्ष मार्ग का सहारा लिया। हमारा प्रकाश सौर प्रणाली में फैले हाइड्रोजन अणुओं से परावर्तित होता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंद्रमा, पानी, बर्फ, Moon, Water