विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2012

फिल्‍मों की सेक्‍सी सीन का असर होता है किशोरों पर

फिल्‍मों की सेक्‍सी सीन का असर होता है किशोरों पर
लंदन:

मनोवैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि लोकप्रिय फिल्मों में सेक्स से जुड़े दृश्य देखने वाले किशोर युवावस्था से ही अन्य लोगों की अपेक्षा कहीं ज्यादा कामुक और सेक्स के मामलों में ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं।

मनोवैज्ञानिकों ने हॉलीवुड की 700 हिट फिल्मों को लेकर किए गए अध्ययन के आधार पर कहा कि हॉलीवुड फिल्मों में पर्दे पर ज्यादा सेक्स दृश्य देखने वाले किशोरों की ज्यादा लोगों से यौन संबंध बनाने और कॉन्डोम का उपयोग नहीं करने की संभावना ज्यादा रहती है।

अध्ययन में पाया गया कि सेक्सी और कामुक दृश्य देखने से किशोरों का व्यक्तित्व ‘मूलभूत रूप से प्रभावित' होता है। 'डेली टेलीग्राफ' की खबर के अनुसार, न्यू हैम्पशायर के डार्टमाउथ कॉलेज के शोधकर्ताओं ने पाया कि युवा लोग भविष्य में अपने रिश्तों में ज्यादा जोखिम लेने में सक्षम होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Promiscuous Teens, Sex Scenes In Movies, फिल्मों में सेक्सी सीन, ज़्यादा कामुक किशोर, मनोवैज्ञानिक अध्ययन, सेक्स से जुड़े दृश्य, कामुक किशोर, Sexy Teens, Sexually Active Teens, New Study
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com