विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

Watch Video: लॉस एंजिल्स में लुटरों से बचकर भागती महिला को कार ने मारी टक्कर

चौंकाने वाला मामला अमेरिका का है, जहां संदिग्ध पहले लोगों का पीछा करते हैं और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. वहीं इन वारदातों को ध्यान में रखते हुए लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) द्वारा एक विशेष टास्क फोर्स की स्थापना की गई है, जो ऐसे अपराधों या अनुवर्ती डकैतियों पर नजर बनाए रखे है.

Watch Video: लॉस एंजिल्स में लुटरों से बचकर भागती महिला को कार ने मारी टक्कर

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पुलिस (Los Angeles Police Departmen) उन लुटेरों के जोड़े की तलाश कर रही है, जिन्होंने मदद की तलाश में उनसे दूर भागती एक महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी. लॉस एंजिल्स (Los Angeles) पुलिस विभाग द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार, महिला को दिन के उजाले में एक व्यस्त सड़क के बीच पैदल भागते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि घटना पिछले हफ्ते की है, जब महिला ज्वैलरी डिस्ट्रिक्ट (Jewellery District) में एक ज्वैलरी स्टोर (jewellery store) से निकली और हमलावरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. 

यहां देखें वीडियो

सीसीटीवी (CCTV captured) में वो पूरी वारदात कैद हो गई, जब दो चोरों ने महिला को कार से टक्कर मार थी और उसकी घड़ी छीन ली थी. क्लिप में महिला सड़क पर एक सफेद एसयूवी को झंडी दिखाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है. हालांकि, जैसे ही एसयूवी महिला के चारों ओर घूमती है और उसे टक्कर मार देती है.

इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब

पुलिस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता को केवल मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि ज्वैलरी स्टोर से निकलने के बाद महिला का पीछा किया जा रहा था. उसका पीछा एक चौराहे पर किया गया, जहां एक व्यक्ति चकमा देकर पीड़िता के वाहन की ओर भागा और ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ दी. महिला ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा ट्रैफिक के कारण उसे रूकना पड़ा, तभी उसने भागने की कोशिश की, इससे पहले कि चोरों ने उसे पकड़ लिया.

अंडे से ऐसे फुटबॉल खेलने लगी मुर्गी, लोग बोले- रोनाल्डो का जबरा फैन

प्रेस नोट में कहा गया है कि उन लोगों में से एक आदमी 5 फीट, 11 इंच का है और उसने काले रंग की स्वेटशर्ट, ब्लैक स्वेटपैंट और स्की मास्क पहना हुआ था. दूसरा संदिग्ध काला स्वेटर और हल्के नीले रंग की जींस पहने हुए था.

तस्वीर में छिपा है आपकी पर्सनालिटी का राज, तेज नजर वाले ही दे पाएंगे जवाब !

चौंकाने वाला अपराध अमेरिका में डकैतियों की एक चौंकाने वाली प्रवृत्ति का हिस्सा है, जिसमें संदिग्ध अपने पीड़ितों का उनके घरों, व्यवसायों या एकांत क्षेत्रों में पीछा करते हैं और फिर उन्हें लूट लेते हैं. अब, पुलिस ने कहा कि लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) द्वारा एक विशेष टास्क फोर्स की स्थापना की गई है, जो ऐसे अपराधों या अनुवर्ती डकैतियों पर ध्यान केंद्रित करती है.

सबसे महंगे ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, लेकिन नहीं दिला सके PBKS को जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com