विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब

आंखों को धोखा देने वाली इस तस्वीर को पहली नजर में देखने पर आपको सिर्फ एक पहाड़ीनुमा रास्ता ही दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं. तेज तर्रार दिमार और आंखों वाले लोग भी इस रहस्य को ढूंढ नहीं पा रहे हैं.

इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब
अगर तेज नजर है तो तस्वीर में से ढूंढकर दिखाएं 13 चेहरे, ज्यादातर लोग बस 3 ही ढूंढ पाए

इस भ्रम ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि यह पता लगाना नामुमकिन है कि इस तस्वीर में कितने चेहरे छिपे हैं. कुछ लोग कहते हैं कि 4, जबकि कई ने बताया कि इसमें 5 चेहरे छिपे हैं, लेकिन अब देखना यह है कि आपको इस तस्वीर में कितने चेहरे दिखाई देते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि इस सवाल का जवाब देना किसी के लिए भी असंभव है. आंखों को धोखा देने वाली इस तस्वीर को पहली नजर में देखने पर आपको सिर्फ एक पहाड़ीनुमा रास्ता ही दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं. तेज तर्रार दिमार और आंखों वाले लोग भी इस रहस्य को ढूंढ नहीं पा रहे हैं. तो चलिए आप भी आज़माइए इस पहेली को और हमें बताइए कि आपका जवाब क्या है.

यहां देखें तस्वीर

b0doqc5g

इंटरनेट की दुनिया ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों से भरी पड़ी है. यहां आपको एक से बढ़कर एक दिमाग चकरा देने वाली तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं, जो दिमाग की अच्छी खासी कसरत करवा देती है. कई बार यह तस्वीरे आंखों को धोखा दे जाती हैं. तस्वीरों में छिपे रहस्यों को ढूंढना सबके बस की बात नहीं होती है. अच्छे-अच्छे तेज दिमाग वाले लोग भी इसमें चकरा जाते हैं, लेकिन कुछ लोग इन छिपे रहस्यों को पल भर में ढूंढ निकालते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई है. तस्वीर को पहली नजर में देखने पर एक पहाड़ीनुमा रास्ता दिखेगा, लेकिन इसमें कई चेहरे छिपे हुए हैं और आपको उसी को ढूंढकर निकालना है.

26k5evgo

बता दें कि इस तस्वीर में राइट साइट के कोने पर आपको दो चेहरे दिखाई देंगे. अब शुरुआत में ठीक ऊपर देखिए चार चेहरे और दिखाई देंगे. अब कुल मिलाकर 10 तस्वीरें मिल चुकी हैं. अब आगे बढ़ते और तस्वीर के ऊपरी हिस्से पर फिर से एक नजर डाल लेते हैं, इस बीच आपको तीन और तस्वीरें दिख जाएगी. हो गए न पूरे 13 चेहरे. पहली नजर में कोई भी इस तस्वीर में से इस रहस्य को ढूंढ नहीं पाया.

तस्वीर में छिपा है आपकी पर्सनालिटी का राज, तेज नजर वाले ही दे पाएंगे जवाब !

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस तस्वीर को @Ratnesh191298 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'क्या आप बता सकते हैं कितने चेहरे दिख रहे हैं इसमें?' पहली नजर में कोई भी इस तस्वीर को देखकर धोखा खा जाता है, लेकिन ध्यान से देखने पर इस तस्वीर में छिपे राज पर से पर्दा उठाया जा सकता है.

सबसे महंगे ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, लेकिन नहीं दिला सके PBKS को जीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
घर की चौखट पर फन फैलाकर फुफकार मार था सांप, तभी दरवाजे से गुजर रहे शख्स पर कर दिया वार
इस तस्वीर में हैं कितने चेहरे ? अभी तक नहीं मिला इस पहेली का सही जवाब