कोविड 19 से उभरने के बीच अमेरिका में एशियन्स के लिए हालात काफी बदल गए हैं. देश में महामारी के बाद एशिया विरोधी सेंटिमेंट बढ़ गया है. साउथ कोरिया का के पॉप बैंड बीटीएस (South Korean supergroup BTS) इन घटनाओं से काफी दुखी है, जिसने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से व्हाइट हाउस (White House) जाकर मुलाकात भी की. मुलाकात से पहले BTS बैंड के सिंगर पार्क जीमिन ने कहा कि, 'एशियाई लोगों के प्रति बढ़ रही नफरत को देखकर लोग काफी दुखी हैं.'
यहां देखें वीडियो
It was great to meet with you, @bts_bighit. Thanks for all you're doing to raise awareness around the rise in anti-Asian hate crimes and discrimination.
— President Biden (@POTUS) June 1, 2022
I look forward to sharing more of our conversation soon. pic.twitter.com/LnczTpT2aL
बैंड की अपील
बैंड के एक और सदस्य सुगा ने इस मामले में अपील की है कि एशियाई लोगों के लिए सहृदयता बढ़ाई जानी चाहिए. सुगा ने कहा कि, 'एक-दूसरे से अलग होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन समानता तब है जब सभी को खुले विचारों से अपनाया जाए.' इस संबंध में एशिया के लोगों के प्रतिनिधित्व और समग्रता पर बैंड और जो बाइडेन की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आगे बीटीएस के सदस्य आरएम भी अपनी बात कहते सुने जा सकते हैं. आरएम ने कहा कि, 'कोविड 19 हेट क्राइम एक्ट को कानून में बदलने के लिए धन्यवाद. हम इस मुद्दे पर आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं और जल्द इसका सॉल्यूशन भी ढूंढ निकालेंगे.'
मुलाकात का वीडियो वायरल
इसे POTUS ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि के पॉप गैंग के सात सदस्य ब्लैक टक्सिडो में हैं. वो पूरे सलीके से व्हाइट हाउस में एंटर कर रहे हैं. प्रेसिडेंट से मुखातिब होते ही बैंड के सदस्य कहते हैं कि आपसे मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है, जिसके जवाब में राष्ट्रपति बाइडेन ये कहते सुने जा सकते हैं कि, 'आप सभी का व्हाइट हाउस में स्वागत है.'
इस ट्वीट को कैप्शन दिया गया है कि, 'आपसे मुलाकात बहुत अच्छी रही. एंटी एशियन हेट क्राइम और भेदभाव के खिलाफ आप जिस तरह एशिया की आवाज बन रहे हैं और जागरूकता ला रहे हैं उसके लिए धन्यवाद.'
देखें वीडियो- नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं