ऑस्ट्रेलिया के एक बहादुर इंसान ने किया है कुछ ऐसा जिसके बारे में सोचकर ही ड़र से आपकी हड्डियां कांप जाएंगी. वह धरती में एक 20 फुट गहरे कुंए में जाता है. खड्डा भी बेहद संकरा कि कोई उसमें जाने के बारे में कभी सोचे भी न, लेकिन यह शख्स ऐसा करता है. वह अपनी जान को खतरे में ड़ालता है पांच-पांच जहरीले सांपों की जान बचाने के लिए. जी हां, दरअसल वह इस कुंए में उतरा है यहां फंसे इन सांपों को बचाने के लिए. ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाले रोज मैकगिबन एक रेपिटाइल रेस्क्यूअर और फोटोग्राफर हैं. वह जहरीले सांपों को हेंडल करने में महारथी हैं. दो जुलाई को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक संकरे से खड्ड़े में जाकर इन सांपों को बचा रहे हैं...
''ये सांप भूख से मरने से बच गए, जब मैंने इन्हें इस कुंए से बाहर निकाला... नीचे जाकर मुझे पता चला कि यहां एक मुल्गा सांप के साथ चार वेस्टर्न ब्राउन स्नेक भी थे.''- अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा.
मुल्गा सांप दुनिया में मिलने वाले जहरीले सांपों में सबसे लंबा होता है, वहीं वेस्टर्न ब्राउन सांप बहुत अधिक जहरीले और तेज माने जाते हैं.
ये सांप कुंए में गिर गए थे. देखें इनके बचाव का यह वीडियो-
फेसबुक पर शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तकरीबन 11,000 बार देखा जा चुका है.
32 साल के रोज ने 3 जुलाई को इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
''ये सांप भूख से मरने से बच गए, जब मैंने इन्हें इस कुंए से बाहर निकाला... नीचे जाकर मुझे पता चला कि यहां एक मुल्गा सांप के साथ चार वेस्टर्न ब्राउन स्नेक भी थे.''- अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा.
मुल्गा सांप दुनिया में मिलने वाले जहरीले सांपों में सबसे लंबा होता है, वहीं वेस्टर्न ब्राउन सांप बहुत अधिक जहरीले और तेज माने जाते हैं.
ये सांप कुंए में गिर गए थे. देखें इनके बचाव का यह वीडियो-
फेसबुक पर शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तकरीबन 11,000 बार देखा जा चुका है.
32 साल के रोज ने 3 जुलाई को इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं