हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला में बादल फटने (Dharamshala Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई. बादल फटने के बाद नदी-नालों में आए उफान आने के कारण स्थानीय लोग सहम गए. वहीं, इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मध्यरात्रि में नाले के बीच फंसे एक शख्स को बचाने की कोशिश कर रही है.
दरअसल, शाहपुर कांगड़ा के गांव रजोल का एक शख्स सुनील कल धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ के कारण दो मौसमी नालों के बीच फंस गया था. शख्स को नाले में फंसा देखकर एनडीआरएफ की टीम ने मध्यरात्रि में बेहद कठिन और तकनीकी ऑपरेशन करके उसकी जान बचाई.
यहां देखें Video
In a most difficult and Technical operation precious life of Sunil of vill Rajol,Shahpur Kangra was saved by NDRF during the midnight. victim was trapped between two seasonal nullahs in spate due Flash Floods in Dharamsala and areas around yesterday. @satyaprad1 @NDRFHQ @PIB pic.twitter.com/xhSMY5BwdE
— 7 BN NDRF Bathinda (Punjab) (@07ndrf) July 13, 2021
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेजी से बहते नाले के ऊपर रस्सी बांधकर एनडीआरएफ की टीम किस तरह वहां फंसे हुए शख्स को बचाकल ले आती है.
बता दें कि हिमाचल में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने देखते ही देखते एक छोटे से नाले में उफनाती नदी का रूप धारण कर लिया. बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया. इस नाले में उफान आने के कारण तेज धारा में कई लग्जरी वाहन बह गए थे. बादल फटने से कई होटलों को भी नुकसान पहुंचा. इस घटना ने 7 फरवरी 2021 को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लशेयिर टूटने के बाद आई बाढ़ की घटना की याद दिला दी है, जिससे लोग दहशतजदा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं