विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

ओवन के अंदर इस तरह बनता है खाना, इस Video में देखें बेकिंग का पूरा प्रोसेस, हो रहा वायरल

इस तरह का वीडियो आपने शायद ही पहले देखा होगा, जिसमें ओवन के अंदर से लिया गया खाना पकाने का प्रोसेस दिखाया गया हो.

ओवन के अंदर इस तरह बनता है खाना, इस Video में देखें बेकिंग का पूरा प्रोसेस, हो रहा वायरल
ओवन के अंदर खाना इस तरह होता है तैयार, देखें वीडियो

इंटरनेट पर अक्सर अजग-गजब फूड कॉम्बिनेशन के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कभी कोई मैगी के साथ चाट बना लेता है तो कोई गुजाब जामुन के साथ चाय परोसता है. वहीं अब फूड मेकिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आता है, कि ओवन (oven) के अंदर खाना किस तरह तैयार होता है. इस तरह का वीडियो आपने शायद ही पहले देखा होगा, जिसमें ओवन के अंदर से लिया गया खाना पकाने का प्रोसेस दिखाया गया हो.

गजब है कुकिंग प्रोसेस को दिखाता ये वीडियो

वीडियो ट्रूज़ किचन पर पोस्ट किया गया था, जो एक इंस्टाग्राम पेज है जो रेगुलर कई बेकिंग वीडियो शेयर किया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इंटेंस हीटिंग प्रोसेस के दौरान कच्चा खाना पकता है और रंग और रूप बदलता जाता है. गीले मिक्सचर से लेकर बन और पेटिज बनते हुए आप इस वीडियो में देख सकते हैं. जिस तरह से इस वीडियो को कैप्चर किया गया है, वो सच में कमाल है.

वीडियो देख बाग-बाग हुए लोग

वीडियो को दुनिया भर के फूड प्रेमियों के ढेर सारे के कमेंट्स मिले हैं. वीडियो को लाखों बार देखा और पसंद किया गया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सोशल मीडिया पर मैं यही चाहता हूं न नफरत, न युद्ध, बस अच्छे खाने के वीडियो. दूसरे ने लिखा, मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन यह वास्तव में मुझे संतुष्ट करता है. मैं इसे एक घंटे तक देख सकता हूं. मुझे यकीन है कि कई लोगों को भी ऐसा ही लगता है. एक अन्य ने लिखा, यह देखना बहुत संतोषजनक था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिखरे बाल, लाल सिंदूर, हांफती-चीखती बीच सड़क पर मंडराती नजर आई मंजुलिका, देख लोगों की निकल गईं चीखें
ओवन के अंदर इस तरह बनता है खाना, इस Video में देखें बेकिंग का पूरा प्रोसेस, हो रहा वायरल
मरीजों से पर्ची बनाने के लिए 1 रुपये ज्यादा ले रहा था कर्मचारी, विधायक की कलम चलने से गई नौकरी  
Next Article
मरीजों से पर्ची बनाने के लिए 1 रुपये ज्यादा ले रहा था कर्मचारी, विधायक की कलम चलने से गई नौकरी  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com