विज्ञापन
1 minute ago

India vs Pakistan LIVE Updates: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पाकिस्तान को 52 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा है. अरुंधति रेड्डी ने आलिया रियाज को पवेलियन की राह दिखाई है. भारतीय गेंदबाजी कितनी शानदार रही है, उसका अंदाजा इसी से लगाइए कि पाकिस्तान 10 ओवरों में सिर्फ 41 रन बनाने में सफल हुई और उसने चार विकेट गंवा दिए. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने 38 डॉट गेंद फेंकी. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए के सातवें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. लेकिन रेणकु ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई. इसके बाद दीप्ति, अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल ने पाकिस्तान को झटके दिए. बता दें, इस मैच में दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. (Live Scorecard)

भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान जीत के साथ इस मैच में आ रही है. भारत का रन-रेट फिलहाल -2.99 पर खराब है और दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहे बिना, अगर भारत को नॉक-आउट में पहुंचना है तो उसे पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में बड़े अंतर से जीतने होंगे.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.

Women's T20 World Cup 2024 LIVE Updates: India vs Pakistan LIVE Score Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai

India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान को छठा झटका

पाकिस्तान को छठा झटका लगा है...आशा शोभना ने अब पार्टी ज्वाइंन की है...उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को पवेलियन की राह दिखाई है...ऋचा घोष का बेहतरीन कैच...ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी, जिसे उन्होंने काफ़ी फ्लाइट दी थी, फातिमा ने उस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे गई... विकेटकीपर घोष ने अपनी दायीं ओर पीछे की तरफ पूरा स्ट्रेच किया और दस्ताने के बाहरी हिस्से से गेंद को लपका...पाकिस्ता संकट में...फ़ातिमा सना 13 रन बनाने में सफल हुईं.

13.6 ओवर: पाकिस्तान: 70/6

IND vs PAK LIVE Score: पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका

पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है...अरुंधति रेड्डी ने आलिया रियाज को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया...हालांकि, आलिया रियाज ने रिव्यू का फैसला लिया...लेकिन यह अंपायर्स कॉल रहा और आलिया रियाज को पवेलियन जाना होगा...पाकिस्तान मुश्किल में...52 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है...क्या पाकिस्तान 100 का स्कोर पार कर पाएगी...यह देखना मजेदार होगा...भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है...आलिया रियाज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं...

12.1 ओवर: पाकिस्तान  52/5

IND-W vs PAK-W LIVE: भारतीय गेंदबाजों का शिकंजा

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में अब तक कितनी सटीक गेंदबाजी की है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवरों में उसने 38 डॉट गेंद फेंकी हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे मैच में उसने 33 डॉट गेंद फेंकी थी..पाकिस्तान मुश्किल में हैं और टीम 100 का लक्ष्य पार कर पाएगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी..

11.0 ओवर: पाकिस्तान 47/4

IND vs PAK LIVE: पाकिस्तान को चौथा झटका

मुनीबा अली ने अपने पैरों का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ ज्यादा ही आगे चली गईं...श्रेयंका पाटिल ने चतुराई से लंबाई को पीछे खींच लिया.. श्रेयंका ने पांचवें स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद डाली, मुनीबा अली के पास पीछे जाने का समय नहीं थी और  ऋचा घोष ने एक आसान स्टंपिंग की...मुनीबा अली की कोशिश बड़े शॉट खेलकर भारत को दवाब में लाने की थी, लेकिन इस विकेट से पाकिस्तान संकट में आ गया है...मुनीबा अली ने 26 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने दो चौके लगाए...

9.3 ओवर: पाकिस्तान 41/4

Women's T20 World Cup 2024 LIVE: भारत को तीसरी सफलता

भारत को तीसरी सफलता, सिदरा अमीन के आउट होने पर बल्लेबाजी को आईं ओमैमा सोहेल तीन रन बना पाईं...भारत की बेहतरीन शुरुआत...पाकिस्तान ने सिर्फ 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं...भारत को तीसरी सफलता अरुंधति रेड्डी ने दिलाई है...ऑफ स्टंप के बाहर पांचवें स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ गेंद... ओमैमा सोहेल ने इसे शरीर से दूर उठा कर खेलना चाहा, लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्शन नहीं हुआ..शेफाली ने खड़े-खड़े आसानी से कैच लपका...ओमैमा सोहेल छह गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुईं...

6.5 ओवर: पाकिस्तान 33/3

India vs Pakistan LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता

भारत को मिली दूसरी सफलता मिली है...दीप्ति ने सिदरा अमीन को बोल्ड किया है...सिदरा अमीन 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं... मिडल और लेग स्टंप में गुड लेंथ की गेंद थी, सिदरा अमीन स्वीप करने गई थीं, लेकिन गेंद बैट से नहीं लगी...गेंद पहले गल्व्स पर लगी, फिर पैड और अंत में स्टंप्स से जा टकराई...

4.5 ओवर: पाकिस्तान 25/2

IND vs PAK LIVE Score: भारत को दूसरे विकेट की तलाश

भारत को दूसरे विकेट की तलाश है...भारत की कोशिश है कि वह पाकिस्तान के टॉप-ऑर्डर को जल्द से जल्द पवेलियन भेजे...रेणुका ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है, लेकिन दूसरे छोर से मुनीबा अली रन बना रही हैं...मुनीबा अली ने रेणुका के आखिरी ओवर में दो चौके जड़े हैं...भारतीय गेंदबाजों की नजरें उनका विकेट हासिल करने पर होगी...

3.0 ओवर: पाकिस्तान 17/1 मुनीबा अली 11(11) सिदरा अमीन 3(3)

IND vs PAK LIVE Score: पहले ही ओवर में भारत को सफलता

रेणुका ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई है...पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को बोल्ड किया है...गुल फिरोजा खाता भी नहीं खोल पाईं...गुल फिरोजा गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गईं...गुड लेंथ की गेंद थी, जो एंगल से अंदर आई...फिरोजा ने इसे खड़े-खड़े ऑफ साइड में खेलना चाहा...लेकिन वह पूरी तरह से बीट हुई...

1.0 ओवर: पाकिस्तान: 1/1

India vs Pakistan LIVE: पाकिस्तान की पारी शुरू, ओपनर क्रीज पर

पाकिस्तान की पारी का आगाज हो चुका है, ओपनर क्रीज पर मौजूद है. मुनीबा अली  और गुल फिरोजा क्रीज पर हैं.

India vs Pakistan LIVE: इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

भारत महिला प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह


पाकिस्तान महिला प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल

IND vs PAK LIVE Score: भारत पहले करेगा गेंदबाजी

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है...भारत पहले गेंदबाजी करेगा...भारत इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है...जबकि पाकिस्तान भी एक बदलाव के साथ उतरी है...

IND vs PAK: ऐसी है दोनों टीमें

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव। श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.


पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह। तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.

India vs Pakistan LIVE Score: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है. इन दोनों टीम के बीच जो 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं उनमें से भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है. भारत हालांकि अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से लेने की गलती नहीं कर सकता जिसका गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. पाकिस्तान के पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.

IND vs PAK LIVE Score: जेमिमा रोड्रिग्स ने माना भारत ने नहीं खेला बेहतरीन

जेमिमा का मानना है कि भारत ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने यह भी कहा कि टीम के लिए हर खेल महत्वपूर्ण है, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान बनाम मैच से होती है. रोड्रिग्स ने आईसीसी से कहा,"मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम वास्तव में अच्छा कर रहे हैं, बस प्रक्रिया पर टिके रहना है और एक समय में एक खेल के लिए जो करना है वह करना है. हम जानते हैं कि यहां से हर खेल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम यह जानते हैं. लेकिन साथ ही समय, हम एक समय में एक खेल में जाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम अपनी प्रक्रिया पर कायम रहें और अपना काम अच्छी तरह से करें और मुझे लगता है कि अगर हम ऐसा कर सकते हैं, मुझे लगता है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं, तो मुझे लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं मैच जीतो."

IND vs PAK LIVE Score: अहम मैच से पहले बोले बॉलिंग कोच

पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने अपनी टीम से "एकजुट रहने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने" के लिए कहा. साल्वी ने कहा,"अगला गेम हमारे लिए एक नया अवसर है. लड़कियां कड़ी मेहनत से गुजर चुकी हैं और पहले भी इस (समान परिणाम) से गुजर चुकी हैं. हम उन्हें केवल मजबूत रहने, एकजुट रहने और हमारी क्षमताओं और योजनाओं पर विश्वास करने के लिए कहते हैं."

Women's T20 World Cup 2024 LIVE: ऐसी है प्वाइंट टेबल

ग्रुप से शीर्ष दो टीमें ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. वर्तमान में, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया शीर्ष दो स्थानों पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ जीत की बदौलत पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. भारत सबसे निचले पायदान पर है. जबकि श्रीलंका चौथे स्थान पर है. भारत का नेट रन रेट -2.900 का है...भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे और वो भी बड़े अंतर से

Women's T20 World Cup 2024 LIVE: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका सिंह

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन : मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

Women's T20 World Cup LIVE: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली थी हार

भारत को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की इस हार से उसका नेट-रन रेट काफी खराब हो गया है और ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए जरूरी है कि वो अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीते, अगर टीम इंडिया यहां एक भी मैच हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि तब उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा...

IND vs PAK LIVE: आज भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम का सामना पाकिस्तान से है...भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
IND-W vs PAK-W LIVE Streaming: सेमीफाइनल के रेस में भारत के लिए जीत जरुरी, जानें कहां देख पाएंगे पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबला
IND-W vs PAK-W LIVE Updates:  भारतीय गेंदबाजों का कहर, पाकिस्तान को 70 के स्कोर पर लगा छठा झटका
Gautam Gambhir Latest post viral India vs Bangladesh 1st T20I Suryakumar Yadav India Playing 11
Next Article
IND vs BAN: "जब आप...", पहले टी-20 मैच से पहले गौतम गंभीर का पोस्ट वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com