सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर भारतीय सेना के वीर जवानों (Indian Army Soldier) के वीडियो वायरल होते रहते हैं. विषम परिस्थितियों में भी सरहद पर डटे हमारे इन जवानों को देशभर में सभी का प्यार मिलता है. जवानों के इन वायरल वीडियोज को देखकर हर कोई देश प्रेम से भर जाता है. दुश्मनों को नाकों चने चबवाने वाले हमारे ये वीर जवान भारतीय सीमा की रक्षा करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इन दिनों भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों का एक मस्ती भरा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
That's the beauty of this ancient game of ours… Play it anywhere, any time, any place. That's why I've promoted the revival of the sport. But the only requirement is that you have to be ‘veer!' @ProKabaddi https://t.co/Kpua4UQoHr
— anand mahindra (@anandmahindra) March 13, 2022
वीडियो में आईटीबीपी (ITBP Jawan Viral Video) के जवान बर्फ से ढकी पहाड़ी पर कबड्डी (Kabaddi) खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'यही हमारे इस प्राचीन खेल की खूबसूरती है. इसे कहीं भी, कभी भी, कहीं भी खेलें,' इसलिए मैंने खेल के पुनरुद्धार को बढ़ावा दिया है, लेकिन शर्त सिर्फ इतनी है कि आपको 'वीर' बनना है. @प्रो कबड्डी
Full of josh,
— ITBP (@ITBP_official) March 13, 2022
Playing in snow...#Himveers of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) playing Kabaddi in high Himalayas in Himachal Pradesh.#FitnessMotivation #FitIndia@KirenRijiju @ianuragthakur @FitIndiaOff pic.twitter.com/VjEEsuA2HL
बता दें कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चीन और तिब्बत बॉर्डर से सटे लाहुल स्पीति के समदो इलाके का है. हाड़ कपा देने वाली ठंड में कबड्डी (Kabaddi) खेलते भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों के इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बता दें कि 38 सेकंड के इस वीडियो अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इसे रिट्वीट भी कर रहे हैं. बता दें कि यह संख्या बढ़ती ही जा रही है.
शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं