मंगवाया था कुछ और आ गया कुछ और जिसे खाकर आ गया मचा....ज्यादा उलझिए मत, दरअसल बात हो रही है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले फूड की. अगर आप भी फूड डिलीवरी एप पर फूड की रेटिंग देखकर खाना ऑर्डर करते हैं, तो ये वीडियो वाकई आपको हैरान कर देगा. एक लड़की ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप जोमेटो की साइट पर जाकर वर्स्ट रेटिंग फूड देखा और उसे ऑर्डर किया, फिर जो हुआ वो यकीन करने लायक नहीं है. बताया जा रहा है कि, जो खाना आया, उसे खाने के बाद ना केवल उस लड़की की राय बदली, बल्कि यकीकन जोमेटो वालों का भी दिल खुश हो गया होगा. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खासकर इस वीडियो में खाना ऑर्डर करके खाने वाली लड़की के एक्सप्रेशन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
वर्स्ट रेटिंग फूड निकला बेस्ट
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को मैगीकिम नामक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक लड़की पूछती है कि क्या आपने जोमेटो के वर्स्ट रेटिंग फूड को टेस्ट किया है, फिर लड़की रेटिंग में जाकर खोजती है और सबसे खराब रेटिंग वाला फूड खोजकर निकालती है. इसका नाम है साउथ चाइना और खाना है इंडियन थाली. लड़की इस फूड को ऑर्डर करती है और फूड आता है, असली तमाशा इसके बाद ही शुरू होता है.
ओह शायद मेरा ही टेस्ट खराब है
लड़की जब फूड पैकेट खोलती है, तो उसमें दाल-चावल और कई सारे आइटम होते हैं, यानी एक ये मिक्स थाली है. अब लड़की खाना शुरू करती है. इस बीच पहले ही शगुन हो जाता है और दाल गिर जाती है. चलिए शगुन हो गया, अब लड़की खाना शुरू करती है औऱ कमाल देखिए कि, खाना इतना टेस्टी निकलता है कि लड़की अपने आपको रोक ही नहीं पाती और पूरा का पूरा खाना साफ कर देती है. अब सोचिए जरा, जिसे worst food कह रहे थे वो तो कमाल का निकला. अब लड़की कहती है कि, फूड तो बहुत ही टेस्टी था, शायद मेरा ही टेस्ट खराब था.
जोमेटो वालों की तो निकल पड़ी
इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों को मजा आ रहा है और दूसरी तरफ जोमेटो वालों के लिए तो ये बंपर हो गया. कई बार ऐसा होता है कि, यूजर फ्री के खाने या कुछ स्पेशल ट्रीटमेंट के लालच में फूड को खराब रेटिंग दे देते हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर कह रहे हैं कि, शायद रेटिंग पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं