Woman Dancing On Neha Kakkar Song: 90 के दशक का आइकॉनिक गाना 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन इन दिनों एक बार फिर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 1999 में आए फाल्गुनी पाठक के इस एल्बम का असर आज भी बरकरार है. फाल्गुनी पाठक का गाना 'मैंने पायल है छनकाई' को नेहा कक्कड़ ने रीमिक्स करके 'ओ सजना' बना दिया है, जिस पर लोग अब जमकर रील्स बना रहे हैं. हाल ही में एक महिला इसी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, जिसका वीडियो खुद बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
यहां देखें वीडियो
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना 'ओ सजना' रिलीज होने के बाद से ही काफी सुर्खियों में है. लोग ना सिर्फ इसे सुन रहे हैं, बल्कि इस पर रील्स और शॉर्ट वीडियो भी बना रहे हैं. हाल ही में एक महिला का इसी गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साड़ी पहने महिला 'मैंने पायल है छनकाई' पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. महिला के इस डांस के सामने अच्छे-अच्छे फेल होते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'आपको ढ़ेर सारा प्यार इसी तरह लाइफ को एजॉय करते रहिए..जब मैं आपके जैसे लोगों को इस तरीके से डांस करते हुए देखती हूं तो काफी खुश होती हूं, खासकर माओं को क्योंकि वो जीवनभर मेहनत करती है और अपने लिए समय नहीं निकाल पाते.' इस वीडियो पर अब तक चार लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, जो तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. वीडियों पर यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
* ""VIDEO: Arunachal Pradesh में अचानक आई बाढ़ में बह गई स्कॉर्पियो, चीखते रह गए लोग
* Video: चीते के साथ सफारी गाइड ने ली सेल्फी, लोगों ने पूछा 'जिंदा है या गया'
* "रोती हुई मालकिन को घोड़े ने गले लगाकर यूं दिया दिलासा, भावुक कर रहा है VIDEO
देखें वीडियो- मौनी रॉय मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में आईं नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं