विज्ञापन

कीड़े- मकोड़े देख डरने वाले दिल थाम कर देखें यह वीडियो, छोटे से बच्चे ने कैसे छिपकली को बना डाला मामूली खिलौना

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा अपने घर में छिपकली से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखने वाले हैरत से भरकर बच्चे की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

कीड़े- मकोड़े देख डरने वाले दिल थाम कर देखें यह वीडियो, छोटे से बच्चे ने कैसे छिपकली को बना डाला मामूली खिलौना
छिपकली से खेलते बच्चे को देख उड़े नेटिजन्स को होश

आपने अपने आसपास बहुत से हिम्मती और निडर बच्चों को देखा होगा, मगर दावा है कि ऐसा बहुत कम ही देखा होगा. कीड़े-मकोड़े, कॉकरोच और छिपकली वगैरह देखकर जहां बड़े लोग भी घबरा जाते हैं, वहां एक नन्हा-सा बच्चा उसे अपने हाथों से पकड़कर मामूली खिलौने की तरह खेल रहा हो तो उसे देखकर कोई कैसे रिएक्ट करेगा. जी हां, इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ऐसा ही बच्चा अपने घर में छिपकली से खेलता हुआ दिख रहा है. वीडियो को देखने वाले हैरत से भरकर बच्चे की हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

छिपकली को किस करता दिख रहा है बच्चा

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'एनएल70आई' नाम के अकाउंट से शेयर वीडियो में एक तीन-चार साल का बच्चा छिपकली को बार-बार पकड़ता और छोड़ता दिख रहा है. खेलने में मगन बच्चा कहीं भी थोड़ा सा भी डरता या झिझकता नहीं दिखा. एक बात तो वह छिपकली को किस करता दिख रहा है. वहीं, घबराई छिपकली बच्चे के हाथ से छुटने के बाद कभी दरवाजे, तो कभी किसी सामान के पीछे छिपती दिख रही है. वीडियो में बच्चे का हौसला बढ़ा बना रहे परिवार वालों की आवाज भी सुनाई दे रही है.

यहां देखें वायरल वीडियो

लगभग 2 मिलियन लोगों ने शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और लगभग 2 मिलियन लोगों ने शेयर किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपनी राय रखी है. कई यूजर्स ने कमेंट में बच्चे के परिवार वालों को उसे छिपकली से दूर रखने की नसीहत दी है. वहीं, कई लोगों ने छिपकली से डरने वाले लोगों पर जमकर तंज किए हैं. ज्यादातर कमेंट अरबी में लिखे हुए हैं.

ये बच्चा तो बहुत खतरनाक है यार... यूजर्स हैरान

एक यूजर ने लिखा, 'ये बच्चा तो बहुत खतरनाक है यार.' दूसरे ने कमेंट किया, 'उई मां, छिपकली को पकड़ ये बच्चा रहा है और जान मेरी निकल रही है.' तीसरे ने लिखा, 'बच्चों को छिपकली से दूर रखें, ये जानलेवा हो सकता है.' चौथे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'बच्चे को खतरा है या ये बच्चा खुद ही खतरा है.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'बच्चे को छिपकली से खेलता छोड़कर वीडियो बनाने वाला परिवार निहायत ही पागल है.'

ये भी देखेंः- मुंबई लोकल में लड़के का बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: