विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2023

किशोर दा के सिंगिंग स्टाइल पर फिदा हैं Harsh Goenka, शेयर किया दिल लूट लेने वाला ये Special सॉन्ग

इस गीत को किशोर कुमार ने हिंदी और बंगाली दोनों भाषाओं में गाया है और जिस अंदाज में उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज को टोन किया है, उसे सुनकर आप भी उसकी गहराई में डूबते चले जाएंगे.

किशोर दा के सिंगिंग स्टाइल पर फिदा हैं Harsh Goenka, शेयर किया दिल लूट लेने वाला ये Special सॉन्ग

Harsh Goenka Shares Video: एक आवाज....वही सुरीला अंदाज, लेकिन भाषा जुदा-जुदा. एक ही सॉन्ग को कितने तरीके से गाया जा सकता है. किस एक्टर पर कैसी आवाज ज्यादा जचेंगी, ये सभी बातें लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार बाखूबी को खूब समझते थे. ये मस्तमौला सिंगर किस तरह अपनी आवाज को एक ही तरह के संगीत में अलग-अलग तरीके से ढाल सकता है, इसकी बानगी है... उनका ही फेमस सॉन्ग ‘ये क्या हुआ....' में. इस गीत को किशोर कुमार ने हिंदी और बंगाली दोनों भाषाओं में गाया है और जिस अंदाज में उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज को टोन किया है, उसे सुनकर आप भी उसकी गहराई में डूबते चले जाएंगे, जिस तरह उद्योगपति हर्ष गोयनका डूबते चले गए. एक तो उस दौर का दिल  को छू लेने वाला संगीत. उस पर किशोर दा की आवाज और वो भी दो अलग-अलग अंदाज में, जिसे सुनकर आप भी हर्ष गोयनका की तरह सिर्फ यही कह सकेंगे कि, ये तो जादू है.

यहां देखें वीडियो

क्या है सॉन्ग में खास?

हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो गीत शेयर किया है, वो सत्तर के दशक की हिट फिल्म ‘अमर प्रेम' का मशहूर गीत है. बोल हैं.... ‘ये क्या हुआ'. यही गीत बंगाली भाषा में भी रचा गया था. हिंदी और बंगाली दोनों में संगीत दिया था आरडी बर्मन ने और गाया है किशोर कुमार ने. हर्ष गोयनका ने इस बेजोड़ सॉन्ग के हिंदी और बंगाली दोनों वर्जन एक साथ पोस्ट किए हैं. अपनी पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है कि, कुछ धुन जादुई होती हैं. भले ही किसी भी भाषा में गाई गईं हों. इस गीत के केस में हिंदी और बंगाली भाषा है. हिंदी का हिस्सा अमर प्रेम के गाने ये क्या हुआ का है, जबकि बंगाली भाषा का हिस्सा बंगाली फिल्म राजकुमारी का गीत ‘इ की होलो' है.

किशोर दा की आवाज का जादू

हिंदी गाना राजेश कुमार पर फिल्माया गया है, जबकि बंगाली गाने में उत्तम कुमार नजर आ रहे हैं. दोनों सितारों के लिए किशोर कुमार ने जिस तरह अपनी आवाज को पिच किया है, उसे सुनकर ट्विटर यूजर भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. एक यूजर ने लिखा है कि, किशोर कुमार ने क्या गजब का वॉइस मॉड्यूलेशन किया है. राजेश खन्ना के लिए हाई पिच और उत्तम कुमार के लिए उसी धुन पर सॉफ्ट पिच, क्योंकि उत्तम कुमार के साथ वही हाई पिच नहीं जमता. इसके अलावा सभी यूजर्स तीन लेजेंड्स की इस पेशकश की तारीफ करते नहीं थक रहे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Harsh Goenka Shares Video, Harsh Goenka, Harsh Goenka Twitter, Harsh Goenka New Post, किशोर दा, किशोर कुमार, Kishore Kumar Songs, उद्योगपति हर्ष गोयनका, Best Of Kishor Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com