विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2023

कैमरे में कैद हुआ 'जन्नत' का नजारा, क्या आप बता सकते हैं इस जगह का नाम?

Beauty of Nature: झरनों से झरता नीर और नीला खुला आसमान, इस बारे में पढ़ या सुन कर ही आप प्रकृति की इस खूबसूरत में खोने से लगते हैं, सोचिए अगर प्रकृति की ऐसी खूबसूरती खुली आंखों से देखने को मिल जाए, तो अहसास कितना प्यारा होगा. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है.

कैमरे में कैद हुआ 'जन्नत' का नजारा, क्या आप बता सकते हैं इस जगह का नाम?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा खूबसूरत नजारे का ये वीडियो

Breathtaking Beauty of Nature: प्रकृति से खूबसूरत और कुछ भी नहीं है. प्रकृति के खूबसूरत नजारे और मनमोहन दृश्य आंखों को ही नहीं, बल्कि दिल को भी सुकून पहुंचाते हैं. हरियाली की चादर ओढ़े पहाड़ और कल-कल कर बहता नदी का पानी. झरनों से झरता नीर और नीला खुला आसमान, इस बारे में पढ़ या सुन कर ही आप प्रकृति की इस खूबसूरत में खो से जाते हैं. अगर प्रकृति की ऐसी खूबसूरती देखने को मिल जाए, तो सोचिए ये अहसास कितना प्यारा होगा. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेचर की बेपनाह सुंदरता देखने को मिल रही है.

यहां देखें वीडियो

जन्नत सी खूबसूरत है ये जगह

इंस्टाग्राम पर नेचर नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक दिलकश और मनमोहक नजारा देखने को मिल है. वीडियो में एक लड़की नजर आती है, जो एक बोट पर खड़ी हुई है और वादियों की खूबसूरती को निहार रही है. समंदर के चारों तरफ हरियाली से ढके पहाड़ और उन पर से बहता झरना नजर आ रहा है. आसमान से हो रही हल्की-हल्की बारिश और झर-झर कर गिरता झरना, ये नजारा सच में जन्नत सा खूबसूरत दिख रहा है. वीडियो को कैप्शन देते हुए भी कुछ ऐसा ही लिखा गया है. कैप्शन कुछ इस तरह है, ‘अगर यह जगह स्वर्ग नहीं है, तो क्या कोई बता सकता है कि स्वर्ग कैसा होगा?'

सुंदरता में खोए देखने वाले

बता दें कि ये खूबसूरत नजारा न्यूजीलैंड का है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 86 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स कमेंट कर इसे बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रियली ब्यूटीफुल.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं वहां जाने के लिए और नेचर से जुड़ने के लिए बेताब हूं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सच में जन्नत है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com