विज्ञापन

कपड़े धोने वाली वॉशिंग मशीन से बना डाला देसी घी, जुगाड़ देख लोगों का लगा 440 वॉल्ट का झटका

देसी घी बनाने का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें बिना मेहनत के ही वॉशिंग मशीन की मदद से मिनटों में घर पर ही घी तैयार करते दिखाया जा रहा है.

कपड़े धोने वाली वॉशिंग मशीन से बना डाला देसी घी, जुगाड़ देख लोगों का लगा 440 वॉल्ट का झटका
वाशिंग मशीन की शक्तियों का किया गजब का इस्तेमाल, मिनटों में घी बनाने की यह निंजा टेक्निक इंटरनेट पर मचा रही धूम

​Washing Machine me Banaya Ghee Video: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए टाइम-सेविंग हैक्स और देसी जुगाड़ टेक्निक्स वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बिना किसी मेहनत के सिर्फ वॉशिंग मशीन की मदद से मिनटों में घी तैयार कर रहा है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.  

कैसे बन रहा है वॉशिंग मशीन में घी? (Washing Machine Viral Hacks)  

यह अनोखी DIY घी मेकिंग टेक्निक इंस्टाग्राम पर @sanjay_dairyfarmer नामक अकाउंट से शेयर की गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि वॉशिंग मशीन के ड्रम में दूध से निकाला गया ताजा मक्खन डाला जाता है. इसके बाद मशीन को घुमाने पर मक्खन से घी अलग हो जाता है और पानी अलग निकल जाता है. वीडियो देखने वाले लोग इसे निंजा टेक्निक कह रहे हैं, क्योंकि पारंपरिक तरीकों की तुलना में यह बहुत तेज़ और आसान है. आमतौर पर घरों में घी बनाने की प्रक्रिया में काफी मेहनत लगती है, जिसमें मक्खन को गर्म करना पड़ता है और फिर उसे धीमी आंच पर पकाकर घी तैयार किया जाता है, लेकिन इस जुगाड़ से सिर्फ कुछ ही मिनटों में शुद्ध देसी घी तैयार किया जा सकता है.

यहां देखें वीडियो 

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया (washing machine me ghee banane ka viral video)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे देसी तकनीक का कमाल बता रहे हैं, तो कुछ लोगों को यह तरीका अजीब लग रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, ये तो कमाल की इनोवेशन है. अब मैं भी वॉशिंग मशीन में घी बनाने की सोच रहा हूं. वहीं, कुछ लोगों ने इसे हेल्थ और हाइजीन के नजरिए से सवालों के घेरे में भी डाल दिया है. वॉशिंग मशीन से घी बनाने की यह अनोखी देसी निंजा टेक्निक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, यह तरीका समय बचाने वाला लग सकता है, लेकिन इसे अपनाने से पहले सावधानी बरतनी जरूरी है. 

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com