विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2014

मोटापा घटाना है तो मेट्रो से सफर करें

लंदन:

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब जिम में पसीना बहाने के लिए  सुबह उठने की जरूरत नहीं है।

आपको करना सिर्फ यह है कि कार्यालय जाते वक्त अपने वाहन का उपयोग न कर मेट्रो जैसे यातायात के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।

इंग्लैंड में हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, निजी वाहन की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाले व्यक्ति उनकी अपेक्षा कम चर्बी वाले पाए गए, जो कार्यालय जाने के लिए निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।

सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों में मोटापे का खतरा कम होता है, हालांकि इस तरह सार्वजनिक परिवहन के जरिये दैनिक यात्रा करने वाले व्यक्यिों और मोटापे में संबंध के बेहतर प्रमाण मौजूद नहीं हैं।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और लंदन कॉलेज विश्वविद्यालय ने सक्रिय यातायात और मोटापे के दो मुख्य सूचकों- बॉडी मास इंडेक्स और पर्सेटेज बॉडी फैट- के बीच संबंध की गणना करने के लिए यह अध्ययन किया।

शोध पत्रिका 'ब्रिटिश मेडिकल जर्नल' के ताजा अंक में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि पैदल चलने, साइकिल चलाने वालों और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है।

सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों में निजी वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की अपेक्षा बीएमआई एक प्रतिशत कम रहा और उनका वजन भी अपेक्षाकृत औसतन तीन किलोग्राम कम पाया गया।

अध्ययन के अनुसार, 76 प्रतिशत पुरुष और 72 प्रतिशत महिलाएं निजी वाहनों का इस्तेमाल करती पाई गईं, जबकि सिर्फ 10 फीसदी पुरुष और 11 फीसदी महिलाएं ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते पाए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेट्रो, सार्वजनिक परिवहन, मोटापा, चलने से होगा मोटापा कम, Metro, Weight Loss Tips, Weight Loss
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com