
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो तेज़ी से वायरल होता रहता है. इन वीडियोज़ को देखने के बाद हमें बेहद खुशी मिलती है. कई बार अच्छे वीडियोज़ को देखने के बाद हम उस पर कमेंट और शेयर कर देते हैं. सोशल मीडिया पर आज भी एक शानदार वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स 40 अंडों का ऑमलेट बहुत ही आसानी से बना दे रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक साथ 40 अंडों को फोड़कर एक बर्तन में रख लेता है, फिर उसमें प्याज. हरी मिर्च समेत कई मसाले डालता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बटर की मदद से वो ऑमलेट बना रहा होता है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को ARE YOU HUNGRY नाम के यूट्यूब चैनल अपलोड किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 1 करोड़ 36 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं