
अपने ही दो कुत्तों ने किया महिला का मर्डर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो पिट बुल डॉग्स ने किया महिला का मर्डर.
पुलिस ने 60 सबूत जुटाकर बताया कि उन्ही के कुत्तों ने मर्डर किया है.
ब्रेथैनी के गले और सिर पर दातों के निशान थे.
पढ़ें- धोनी की चालाकी को देख श्रीलंकाई खिलाड़ी भी हुआ हैरान, वीडियो में देखें कैसे किया आउट
कुत्तों के साथ घूमने निकली थी ब्रेथैनी
Daily Mail की खबर के मुताबिक, 22 वर्षीय ब्रेथैनी रोज की तरह अपने कुत्तों के साथ सुबह टहलने निकली थी. वो घर नहीं पहुंची तो पिता उसे ढूंढने निकले. कुछ ही दूर ब्रेथैनी की लाश सड़क पर पड़ी हुई थी. वहीं पास में उनके कुत्ते खड़े थे. Richmond Times Dispatch को पुलिस ने बताया जब ब्रेथैनी के पिता लाश के पास पहुंचे तो कुत्ते वहीं खड़े थे और काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. बेटी की बॉडी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत 911 पर कॉल कर हेल्प मांगी.
पढ़ें- एक सेल्फी की वजह से पूरा देश दे रहा है इस लड़की को गालियां, दी मौत की धमकी

पुलिस ने जुटाए सबूत और बताया कुत्तों ने ही मारा
बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने सबूत ढूंढना शुरू किया. उन्होंने पता लगाने की कोशिश की कि किसने ब्रेथैनी को इतनी बेरहमी से मारा. उन्होंने 60 सबूत जुटाए और बताया कि ब्रेथैनी को और किसी ने नहीं बल्कि उन्ही के कुत्तों ने मारा है. उन्होंने बताया कि ब्रेथैनी ने जान बचाने की काफी कोशिश की थी. लेकिन बड़े पिटबुक डॉग्स के आगे वो कुछ नहीं कर पाई. उनकी गर्दन और सिर पर दातों के निशान भी थे.
पढ़ें- दुनिया से सैकड़ों मील दूर अंतरिक्ष में छह माह बिताएगा और वहीं से वोट भी डालेगा यह शख्स

ब्रेथैनी की दोस्त ने किया इनकार
ब्रेथैनी की मौत से उनकी दोस्त बारबरा नोरिस काफी शॉक्ड हैं. उन्होंने NBC12 को बताया- ब्रेथैनी को उनके कुत्ते नहीं मार सकते. वो उनके साथ ही सोती थी. उसके कुत्ते भी उसे बहुत प्यार करते थे. वो उस पर अटैक नहीं कर सकते बल्कि उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की होगी. बता दें, पुलिस ने कुत्तों को कस्टडी में लिया है और जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं