पोर्चुगीज़ कप फाइनल से पहले एक अधिकारी सचमुच उड़ता हुआ रैफरी तक और उन्हें बॉल दी, ताकि खेल शुरू हो सके...
नई दिल्ली:
आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपको सबसे पहले लगेगा कि आप किसी सुपरहीरो फिल्म का ट्रेलर देख रहे हैं, और हमारा दावा है कि जब हम आपको यह बताएंगे कि यह कोई फिल्म या ट्रेलर नहीं हैं, आप न हमारी बात पर यकीन करेंगे, न अपनी आंखों पर... लेकिन मानो या न मानो, असलियत यही है कि यह कारनामा वास्तव में हुआ...
पुर्तगाल में रविवार को हुए पोर्चुगीज़ कप फाइनल (Portuguese Cup Final) मैच के शुरू होने से पहले यह शख्स सचमुच उड़ता हुआ मैदान में रैफरी के पास पहुंचा और उन्हें बॉल दी, ताकि खेल शुरू हो सके... बेन्फिका (Benfica) तथा विटोरिया डि गिमाराइस (Vitoria de Guimaraes) के बीच खेले गए फाइनल मैच के दर्शक इस अभूतपूर्व तरीके से बॉल को मैदान तक पहुंचता देखकर बेहद रोमांचित हो गए...
'द गार्जियन' के मुताबिक इस अधिकारी ने बहुत बड़ी-सी मकड़ी के आकार के ड्रोन पर सवार होकर लगभग 70 मीटर तक उड़ान भरी, और फिर मैदान में रैफरी के पास उतरकर उन्हें बॉल सौंपी...
इस अधिकारी की इस अनोखी उड़ान का यह वीडियो यूट्यूब पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो गया है, और सिर्फ एक ही दिन में तीन लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है... सो, अब आप भी इस दिलचस्प करतब को खुद देखिए...
हमें तो इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि भविष्य हमारे काफी करीब आ गया है, और हमें बहुत-सी अनूठी चीज़ों के लिए तैयार हो जाना चाहिए...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
पुर्तगाल में रविवार को हुए पोर्चुगीज़ कप फाइनल (Portuguese Cup Final) मैच के शुरू होने से पहले यह शख्स सचमुच उड़ता हुआ मैदान में रैफरी के पास पहुंचा और उन्हें बॉल दी, ताकि खेल शुरू हो सके... बेन्फिका (Benfica) तथा विटोरिया डि गिमाराइस (Vitoria de Guimaraes) के बीच खेले गए फाइनल मैच के दर्शक इस अभूतपूर्व तरीके से बॉल को मैदान तक पहुंचता देखकर बेहद रोमांचित हो गए...
'द गार्जियन' के मुताबिक इस अधिकारी ने बहुत बड़ी-सी मकड़ी के आकार के ड्रोन पर सवार होकर लगभग 70 मीटर तक उड़ान भरी, और फिर मैदान में रैफरी के पास उतरकर उन्हें बॉल सौंपी...
इस अधिकारी की इस अनोखी उड़ान का यह वीडियो यूट्यूब पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो गया है, और सिर्फ एक ही दिन में तीन लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है... सो, अब आप भी इस दिलचस्प करतब को खुद देखिए...
हमें तो इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि भविष्य हमारे काफी करीब आ गया है, और हमें बहुत-सी अनूठी चीज़ों के लिए तैयार हो जाना चाहिए...
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं