
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज़ वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों से आंसू निकलने लगते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां और उसका बेटा गले मिलकर ख़ूब रो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही वायरल है. इस वीडियो को देखने वाले सभी लोग रो रहे हैं. दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा है. हुआ यूं कि मां और बेटे का मिलन 33 साल बाद हुआ है.
देखें वायरल वीडियो
The moment Li Jingwei met his biological mother & family, 33 years after having been abducted as a 4 year old child.
— dan barker (@danbarker) January 3, 2022
Worrying his parents would be getting old, & anxious to find them, he drew a map of the village he remembered. After uploading it to TikTok his mother was traced. https://t.co/xJ5oHz9XYh pic.twitter.com/0PAlHjl2QP
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बेटे के गले लगकर ख़ूब रो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद सभी लोग रो रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Li Jingwei नाम का शख्स अपनी मां से 33 साल मिला है. जब वो 4 साल का था तभी उसका अपहरण हो गया था. तब एक चित्र के सहारे अपने घर का रास्ता खोजा फिर उसे टिकटॉक पर अपलोड किया. बाद में अपनी मां से मिला.
ये वाकई में बेहद दिलचस्प कहानी है. ऐसी कहानी शायद ही कभी सुनने को या पढ़ने को मिले, इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहद मार्मिक वीडियो है. वहीं, दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई, ये बेहद लाजवाब कहानी है. इस वीडियो को @danbarker नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं