सोशल मीडिया पर रोज़ एक से बढ़कर एक इमोशनल वीडियो वायरल होते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फौजी अपने पालतू कुत्ते को गले लगा लेता है, तभी उसका बेटा आ जाता है. बेटा एकदम मायूस हो जाता है. ये वीडियो इतना इमोशनल है कि लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
“Sorry kid, he's my daddy too” 😅 pic.twitter.com/HzRA4yqnPZ
— Buitengebieden (@buitengebieden_) February 8, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को गले लगाकर प्यार करने लगा. ये दृश्य देखने के बाद फौजी का बेटा तुरंत दौड़ कर आ जाता है. वो बार-बार इशारा करता है कि आप मेरे पापा हैं. अंत में देखा जा सकता है कि फौजी पिता अपने बेटे को गले लगा लेता है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो को buitengebieden_ नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अभी तक इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं