
चाय के डब्बों में मिलाया जा रहा था टॉयलेट का पानी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चाय के डब्बों में मिलाया जा रहा था टॉयलेट का पानी.
रेलवे ने एक वेंडिंग कांट्रैक्टर पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
ये घटना चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस में हुई.
ट्रेन में चाय/कॉफी पीते हैं तो हो जाइये सावधान! टॉयलेट का पानी इस्तेमाल करने के लिए ठेकेदार पर जुर्माना
ये घटना पिछले साल सिकंदरबाद रेलवे स्टेशन पर चेन्नई सेंट्रल-हैदराबाद चारमीनार एक्सप्रेस पर हुई. वीडियो सामने आने के बाद विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है. एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम उमाशंकर कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि जांच के बाद सिकंदराबाद एवं काजीपेट के बीच के खंड पर काम करने वाले ट्रेन साइड वेंडिंग कांट्रैक्टर पी शिवप्रसाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई. चिह्नित वेंडर शिवप्रसाद के अंतर्गत कार्यरत था. उन्होंने बताया कि शिवप्रसाद पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के दो रेलवे स्टेशनों को मिला शीर्ष स्थान
देखें वीडियो-
Indian Railways tea.
— Punit Tyagi (@punittyagi) May 1, 2018
Is ther anyboday who can look jt into it pic.twitter.com/NYcOpuHY62
ये वीडियो ट्विटर पर पुनीत त्यागी नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे कर्मचारी चाय के डिब्बे में टॉयलेट का पानी मिला रहे हैं. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. लोग रेलवे मंत्री पियूष गोयल को टैग कर रहे हैं और रेलवे की हकीकत बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं