विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

कमाल का है डॉगी की जान बचाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का यह Video

वीडियो में एक डॉग पानी की तेज धार में बहते हुए चला जा रहा है, जिसे एक आदमी ने जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया. यह वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर का बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे बचाई गई इस डॉगी की जान.

कमाल का है डॉगी की जान बचाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का यह Video
देखें, नहर की धार में बह गए डॉगी की जान कैसे बची..

सोशल मीडिया पर अक्सर मुसीबत में फंसे किसी प्राणी को बचाने के लिए किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी बड़े ही अनोखे तरीके से एक डॉगी को बचाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक डॉग पानी की तेज धार में बहते हुए चला जा रहा है, जिसे एक आदमी जेसीबी मशीन की मदद से पानी से निकाल लेता है. यह वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर का बताया जा रहा है. आइए देखते हैं कैसे बचाई गई इस डॉग की जान. 

यहां देखिए वीडियो

नहर की तेज धार में बह रहा है डॉग

एक स्ट्रीट डॉग दुर्घटनावश पानी की नहर में गिर जाता है. नहर में पानी की धार इतनी तेज है कि यह डॉग वापस बाहर नहीं निकल पाता और धारा के साथ बहने लगता है. ऐसे में एक कंस्ट्रक्शन वर्कर जेसीबी मशीन के जरिए नहर के ऊपरी हिस्से पर पहुंच जाता है. पानी का बहाव काफी तेज है और इनसे डॉग को बचाना आसान बात नहीं है, लेकिन यह व्यक्ति बड़ी ही कुशलता से इस डॉग को पानी से बाहर निकाल लेता है.  इसके बाद जेसीबी मशीन इन दोनों को नहर के बाहर ले आती है. इस तरह से इस रेस्क्यू ऑपरेशन से डॉग को एक नई जिंदगी मिल जाती है. 

मदहोश होकर तोते ने किया ऐसा डांस, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है

रेस्क्यू टीम की हो रही है जमकर तारीफ

यह वीडियो 'GoodNewsCorrespondent' नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. सभी लोग डॉग को बचाने वाले इस शख्स की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. वहीं कई लोगों की जिज्ञासा ये जानने की है कि नहर की धारा में डॉगी के बहने की सूचना मिलते ही इतनी जल्दी बचाव करने वाले उस तक पहुंच कैसे? कुछ लोगों ने इसके जवाब में कहा है कि शायद वह लोग पहले से ही वहां कुछ काम कर रहे थे. जो भी हो, लेकिन डॉगी को मौत के मुंह से बचाने वाले इन लोगों की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है. 

रणबीर-आलिया की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया दूल्‍हे का घर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com