कोरोनावायरस (Coronavirua) के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इस दौरान कम लोगों में शादियां की जा रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई और नेग (Punjab Police Blessing Newly Married Couple) दिया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन रॉयल एन्फील्ड पर शादी करके घर जा रहे थे. पुलिस ने जैसे ही दोनों को शादी के जोड़े में देखा, तो उनको रोककर सम्मान दिया. पुलिस ने उनको रोककर माला पहनाई. फिर पुलिस अधिकारियों ने दुल्हन को बड़े होने के नाते नेग भी दिया. पुलिसवाले खुश थे कि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया और कम लोगों में शादी की.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'खाकी की तरफ से शानदार जेश्चर.'
देखें Video:
#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
Beautiful Gesture from #Khaakhi.
(video perhaps from Punjab)
VC-SM pic.twitter.com/AqOFO7n4f1
इस वीडियो को उन्होंने 11 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 600 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने पुलिस अधिकारियों की जमकर तारीफ की.
माला भी डाल दी
— Oversighted ३६गढ़िया(millennial citizen) (@aalu_bhata) May 11, 2021
First time.. kisi ne police se paise nikalwaye hain
— lyf_Navigator (@sh69027457) May 11, 2021
— ᴘᴀɴᴋᴀᴊ sʜᴀʀᴍᴀ (@pankajbhagi3) May 11, 2021
Khakhi desh ke liye har pal musted khushi gum sb m sir #khakhi #nationfirst #police
— Dayalveersingh (@Dayalveersingh6) May 11, 2021
यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. पिछले साल मई में इस वीडियो को शेयर किया गया है. उस वक्त भी पंजाब पुलिस की खूब तारीफ की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं