पढ़ना बहुत जरूरी है और उस पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा देना भी जरूरी है. यही जज्बा उत्तरप्रदेश की एक दुल्हन में दिखाई दिया, जिसने परीक्षा देने की खातिर अपनी विदाई तक रुकवा दी. परीक्षा के लिए ससुराल वालों को भी रोक देने वाली ये दुल्हन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूपी उत्तराखंड के एएनआई के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. हालांकि, सभी लोग दुल्हन के इस जज्बे की तारीफ नहीं कर रहे है, जबकि कुछ दुल्हन के डेडिकेशन को सलाम कर रहे हैं.
यहां देखें पोस्ट
#WATCH | Uttar Pradesh: A BA final year student and newlywed bride, Krishna Rajput took the exam for Sociology paper on 16th May.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 17, 2023
"My wedding is important and so are the examinations. My 'vidai' will be after I write my exam," she says. pic.twitter.com/SFpHPkI3fB
घूंघट की आड़ से एग्जाम
ट्विटर पर शेयर वीडियो के मुताबिक, इस नई नवेली दुल्हन का नाम है कृष्णा राजपूत, जो शादी के तुरंत बाद एग्जाम देने पहुंची और कहा कि, शादी जरूरी है और उतनी ही जरूरी परीक्षा भी है. परीक्षा के बाद मेरी विदाई होगी. शादी के सात फेरे लेने के बाद कृष्णा राजपूत बीए फाइनल का सोशलॉजी का पेपर देने पहुंची थी. ये परीक्षा 16 मई को थी. कृष्णा राजपूत ने पूरी परीक्षा घूंघट सिर पर डाले-डाले ही दी.
लोगों का मिला जुला रहा रिएक्शन
कृष्णा राजपूत के इस जज्बे पर कुछ ट्विटर यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'तुम्हें और ताकत मिले.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सही बात है पढ़ाई हमेशा प्रायोरिटी पर होना चाहिए.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सशक्त देश के लिए बेटियों का पढ़ना बहुत जरूरी है.' हालांकि, कुछ लोगों को दुल्हन की परीक्षा का ये वीडियो खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने सवाल किया कि, 'घर वाले शादी की डेट आगे पीछे नहीं कर सकते थे क्या.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ड्रेस तो बदल सकती थी.' कुछ यूजर्स ने परीक्षा हॉल में मीडिया के पहुंचने पर भी नाराजगी जाहिर की है.
ये भी देखें- कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023: देसी फिल्में, अनुष्का का डेब्यू, और भी बहुत कुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं