विज्ञापन

कलयुग के इस 'श्रवण कुमार' को देख सोशल मीडिया पर लोगों का आया ऐसा रिएक्शन, बोले- भाई तब साधन नहीं होते थे, अब..

अक्सर जब भी कोई माता-पिता की सेवा की चर्चा करता है, तो श्रवण कुमार का नाम सामने आता है. श्रवण कुमार को मिसाल के तौर पर देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है.

कलयुग के इस 'श्रवण कुमार' को देख सोशल मीडिया पर लोगों का आया ऐसा रिएक्शन, बोले- भाई तब साधन नहीं होते थे, अब..
माता-पिता को तीर्थ ले जा रहे युवक का वीडियो वायरल.

कहते हैं धरती पर सबसे पहले भगवान माता-पिता हैं. अगर हम माता-पिता की सेवा करेंगे, उन्हें सुख-सुविधा देंगे, उन्हें खुश रखेंगे, तो समझिए हम भगवान की सेवा कर रहे हैं, भगवान की पूजा कर रहे हैं. माता-पिता की सेवा के लिए श्रवण कुमार का उदाहरण दिया जाता है. अक्सर जब भी कोई माता-पिता की सेवा की चर्चा करता है, तो श्रवण कुमार का नाम सामने आता है. श्रवण कुमार को मिसाल के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इसी सेवा के दौरान उनकी जान चली गई, लेकिन मौजूदा समय में माता-पिता की सेवा से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपने माता-पिता को इस तरह तीर्थ कराते नजर आ रहा है.

सावन में भक्त करते हैं भगवान शिव के दर्शन

दरअसल, सावन का महीना चल रहा है, तो लोग कांवरिया के रूप में भगवान शिव के दर्शन करने जाते हैं. इस युवक ने भी सोचा है कि वह अपने माता-पिता को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करा दे, लेकिन, इसके लिए उसने जो तरीका अपनाया है, उसे देखकर लोग युवक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. युवक ने दोनों कंधों का सहारा देकर माता-पिता को उठा लिया है और चल पड़ा है. युवक ने तराजू की तरह दो पलड़े बनाए हैं और उन्हें कंधे पर रखकर एक तरफ माता और एक तरफ पिता को बैठा दिया है. युवक बीच-बीच में उन्हें जमीन पर रखता है और फिर उठाकर चल देता है. वीडियो में लिखा है कि वह हरिद्वार से राजस्थान के लिए जा रहा है. हालांकि, युवक के वीडियो को देखकर लग रहा है कि उसे बहुत कष्ट हो रहा है और उसके माता-पिता भी कष्ट में हैं और आराम से नहीं बैठ पा रहे हैं. वे सिकुड़ कर बैठे हुए हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देख भड़के यूजर्स

वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बुजुर्गों की घर में सेवा करो, समय पर रोटी दो, सबसे बड़ा पुण्य कार्य ये है.' एक यूजर ने लिखा, 'भाई तुमसे ज्यादा तुम्हारे माता-पिता कष्ट में हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा कि, 'झूठी पब्लिसिटी के लिए अपने मां-बाप को परेशान कर रहा है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'माता-पिता की सेवा करते-करते तुम खुद को बीमार मत कर लेना. इतना भारी वजन उठा रहे हो तो तुम्हारी कमर में दर्द हो सकता है.' ज्यादातर लोगों ने नेगेटिव कमेंट दिए हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 56.9 हजार लोगों ने शेयर किया है और इस पर 12 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कीड़े- मकोड़े देख डरने वाले दिल थाम कर देखें यह वीडियो, छोटे से बच्चे ने कैसे छिपकली को बना डाला मामूली खिलौना
कलयुग के इस 'श्रवण कुमार' को देख सोशल मीडिया पर लोगों का आया ऐसा रिएक्शन, बोले- भाई तब साधन नहीं होते थे, अब..
बब्बर शेर को पालतू कुत्ते की तरह गोद बैठाकर दुलार रहा था शख्स, अगले ही पल निकल गई पूरी हीरोगिरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Next Article
बब्बर शेर को पालतू कुत्ते की तरह गोद बैठाकर दुलार रहा था शख्स, अगले ही पल निकल गई पूरी हीरोगिरी, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com