इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है, जहां पर हमें कई अनोखे कारनामे और करतब देखने को मिल ही जाते हैं. हाल ही में इसी तरह का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. जिसमें एक महिला बेहतरीन साइकिल स्किल्स दिखाती नजर आ रही है और सभी को सीख दे रही है कि जब जिंदगी में स्पीड ब्रेकर आए तो किस तरह उसे पार करना चाहिए. वायरल हो रहा ये वीडियो किसी भी मुश्किल का डटकर सामना करने की सीख दे रहा है.आइए आपको भी दिखाते हैं इस महिला का ये शानदार वीडियो.
Can you do that too?? ????pic.twitter.com/OCXvx1ZFOw
— Morissa Schwartz (Dr. Rissy) (@MorissaSchwartz) June 22, 2022
पुष्पाराज... झुकेगा, लेकिन रुकेगा नहीं
ट्विटर पर Morissa Schwartz (Dr. Rissy) नाम की यूजर ने 5 सेकंड का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला साइकिल चलाते नजर आ रही हैं. लेकिन अचानक उनके रास्ते में एक पोल आ जाता है. फिर भी महिला रुकती नहीं है और साइकिल को रोटेट करते हुए खुद भी नीचे झुक जाती है. जिससे वो आसानी से इस पोल को बिना रुके और बिना उसमें अटके पार कर लेती है. इस वीडियो को देखकर 'पुष्पा द राइज' का एक डायलॉग याद आ गया कि 'पुष्पाराज झुकेगा नहीं.' लेकिन ये महिला झुकी तो जरूर लेकिन रुकी बिल्कुल नहीं.
अबतक हजारों लोगों ने देखा वीडियो
ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. अब तक 27 हजार से ज्यादा यूजर्स से देख चुके हैं. तो वहीं यूजर्स इसपर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने इस पर कमेंट करके लिखा कि 'ग्रेट सक्सेस.' तो वहीं एक यूजर ने इस महिला को फास्ट एंड फ्यूरियस 11 में कास्ट करने का सजेशन ही दे दिया. वहीं कुछ यूजर्स इस स्टंट को करने के लिए इच्छुक भी नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि 'हम भी इसे ट्राई करेंगे.' हालांकि, ऐसा करना हमारे लिए मुश्किल हो सकता है. लेकिन ये वीडियो हमें एक सीख तो जरूर देता है कि हमारी जिंदगी में भले ही कितने स्पीड ब्रेकर क्यों ना आ जाए, आप भी बिना रुके उन स्पीड ब्रेकर को पार कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं