मॉर्वल (Marvel) की सुपरहीरो वाली फिल्म में देखा होगा कि विलेन को मारो या ब्लेड से काटो वह जल्दी मरता नहीं. मार्वल (Marvel) की बहुत सारी सुपरहीरो वाली फिल्म है लेकिन वेनम (Venom) का कैरेक्टर आपको याद है तो यह खबर पढ़कर आप एक पल के लिए हैरान तो जरूर हो जाएंगे. इस फिल्म में वेनम (Venom) नाम का विलेन होता है जो देखने में काला सा है और जिसके बड़े-बड़े दांत होते हैं, वेनम धरती का जीव नहीं बल्कि दूसरे ग्रह के जीव या एलियन कि तरह दिखता है. अगर आपको पता लगे कि 'मार्वल फिल्म' का 'वेनम' धरती पर वापस आ गया है तो आप क्या कहेंगे?
यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी सी लग सकती है लेकिन वेनम (Venom) जैसा दिखने वाला जानवर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. और इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को यकीन भी हो गया है कि मार्वल का खलनायक वेनम वापस से इस धरती पर आ गया है.
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वेनम' और 'स्पाइडर मैन 3' के विलेन एलियन सिंबोट की तरह यह जीव दिख रहा है. बताते चले कि 14 सेकेंड के इस वीडियो में चट्टान के ऊपर अजीब सा काले रंग का पिघला हुआ सा जीव दिख रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग इस जीव के ऊपर ब्लेड का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन वह फिर से चट्टान में चिपका हुआ नजर आता है. एक "ट्विटर यूजर्स @sunnyarkade ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पूछा, कोई जानता है यह क्या है?
यहां देखें Video
Anybody know what this is? pic.twitter.com/B2dQLTm4td
— stimulus package (@sunnyarkade) April 2, 2020
इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के बाद से इसे ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 19.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए जवाब में 'वेनोम' (Venom) के जीआईएफ को शेयर करते हुए लिखा, ये वेनोम हो सकता है. ट्विटर के अलावा इस वीडियो को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी शेयर किया जा रहा है. जहां भी इसके वीडियो के मिलियन व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
— ???????????????? (@aime_miller) April 2, 2020
— AR1 (@AlcadeCade) April 3, 2020
“April couldn't get any worse."
— SwAKIB (@S_w_AKIB) April 3, 2020
April: "We are Venom." pic.twitter.com/gvXYi43Tjh
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं