विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

वायरल वीडियो : देखिए, बच्चों की खुशी के लिए क्या कर डाला इस प्रैन्क्सटर ने...

वायरल वीडियो : देखिए, बच्चों की खुशी के लिए क्या कर डाला इस प्रैन्क्सटर ने...
हर मां-बाप का ख्वाब होता है कि वे अपने बच्चों हर इच्छा पूरी करें, और उनकी खुशी के लिए 'कुछ भी' कर डालें, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप ऐसा करने के लिए वास्तव में किस हद तक जा सकते हैं...

हमें लोकप्रिय वीडियो वेबसाइट यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो मिला है, जो जाने-माने अमेरिकी प्रैन्क्सटर (prankster - मज़ाक करते रहने वाले) रोमन एटवुड (RomanAtwood) ने इसी साल जनवरी में अपलोड किया था, और यह कितना पसंद किया गया, इस बात का अंदाज़ा आप इसी तथ्य से लगा लीजिए कि इस वीडियो को साढ़े पांच करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है...

इस वीडियो में रोमन एटवुड बच्चे के साथ घर पर बैठा है, और अचानक वह कुछ फोन कर ट्रक भरकर प्लास्टिक की हवा-भरी गेंदें मंगवाता है... पूरे घर में गेंदें फर्श पर बिछवा दीं... यहां तक कि ड्रॉइंग रूम में एक ट्रैम्पोलिन (Trampoline) भी फिट करवा दिया, जिसका बाद में बच्चों ने ही नहीं, रोमन ने भी भरपूर मज़ा लिया...

जिस समय बच्चे और रोमन गेंदों पर कूद-कूदकर मज़ा ले रहे थे, बच्चों की मां का फोन आता है, और वह ख़बर करती है कि उसे घर पहुंचने में 40 मिनट लगेंगे... अब अगर आप रोमन एटवुड के बारे में जानते हैं, तो आप यह भी जानते हैं कि उसके लिए 40 मिनट काफी समय है... रोमन ने घर के दरवाज़े पर कुछ ऐसा किया कि जब मां पहुंची, तो आनंद ही आ गया... यहां उसके बारे में हम जानबूझकर नहीं लिख रहे हैं, ताकि आपको नीचे दिया गया वीडियो देखते हुए सचमुच आनंद आए...

खैर, अंदर पहुंचकर तो मां को बच्चों की खुशी देखकर खुश होना ही था, लेकिन हम सिर्फ इतना कहेंगे, काश, हम भी अपने बच्चों के लिए यह कारनामा कर पाएं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोमन एटवुड, वायरल वीडियो, यूट्यूब वीडियो, रोमन एटवुड का प्रैंक, प्लास्टिक गेंदों का मज़ाक, Roman Atwood, Viral Video, YouTube Video, Prankster Roman Atwood, Plastic Ball Prank
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com