विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

Viral Video: ‘जाने बलमा घोड़ी पे क्यों सवार है…’ इस गाने पर लड़कियों ने लद्दाखी स्टाइल में किया डांस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लद्दाख की दो लड़कियां लद्दाखी स्टाईल में 'जाने बलमा घोड़ी पे क्यों सवार है…’ गाने पर डांस कर रही हैं. लोगों को ये अंदाज़ बिल्कुल पसंद आ रहा है. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है. ट्विटर पर ये गाना धूम मचा रहा है.

Viral Video: ‘जाने बलमा घोड़ी पे क्यों सवार है…’ इस गाने पर लड़कियों ने लद्दाखी स्टाइल में किया डांस

Viral Video: सोशल मीडििया पर रोज़ कई ऐसे गाने वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद खुश हो जाते हैं. कुछ वीडियो वाकई में बहुत ही प्यारे होते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमको आनंद आता है. रील्स और शॉर्ट वीडियोज़ के जमाने में अच्छे वीडियोज़ की बिल्कुल कमी नहीं है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां एक गाने पर जमकर डांस कर रही हैं. ये वीडियो लद्दाख का बताया जा रहा है, जो बहुत ही प्यारा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लद्दाख की दो लड़कियां लद्दाखी स्टाईल में 'जाने बलमा घोड़ी पे क्यों सवार है…' गाने पर डांस कर रही हैं. लोगों को ये अंदाज़ बिल्कुल पसंद आ रहा है. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है. ट्विटर पर ये गाना धूम मचा रहा है.

इस वीडियो को @nontsay नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ इन्होंने एक जानकारी भी साझा की है. जानकारी में इन्होंने लिखा है- घोड़े पर सवार है गाने पर Puntsok Wangmo और  Padma lamo का बेहतरीन डांस देखने को मिला है. इस डांस को 40 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस डांस पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: