इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर सुशांत नंदा ने (Susanta Nanda) शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में बाघिन अपने बच्चों के साथ नदी किनारे पानी पी रही थी. बाघों का यह वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व में रिकॉर्ड किया गया हैं. बता दें, पेंच टाइगर रिजर्व में रॉयल बंगाल बाघिन 'कॉलरवाली' (Collarwali) ने जनवरी में चार बच्चों को जन्म दिया था.
घरों में काम करने वाली बाई का बिजनेस कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, लोग दे रहे हैं Job Offer
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन अपने तीन बच्चों के साथ नदी किनारे पानी पी रही है. सुशांत ने वीडियो शेयर करते हुए बाघों के बारे में एक जानकारी भी दी. उन्होंने लिखा, ''बिना खाने के ये दो हफ्ते तक जिंदा रह सकते हैं, लेकिन बिना पानी के ज्यादा से ज्यादा चार दिन तक रह सकते हैं.''
Ranu Mondal ने फैन को कहा, 'मुझे छुओ मत...' तो ट्विटर पर लोगों ने बनाए ऐसे Jokes और Memes
देखें VIDEO:
Next few days will be at the tiger capital of India- Pench & Central Indian tiger landscape, source of life sustaining water for many. Just for information, a tiger can live without food for 2 weeks, but without water for 4 days max. Enjoy the clip of the family having water. pic.twitter.com/PL5U1dR69t
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) November 8, 2019
इस वीडियो को 7 नवंबर को शेयर किया गया था. जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. 1 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Absolutely delightful. Visited beautiful Pench some years ago.
— Sanjay Anandaram (@AnandaramSanjay) November 8, 2019
Look at that body posture!
— Amogh Venkatanarayan (@taknevhgoma) November 8, 2019
Poetry in Motion
— Syed Rizvi (@SyedRiz46367215) November 8, 2019
Well done Sir
खबर के मुताबिक, सेंट्रल इंडियन टाइगर लैंडस्केप महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में फैला हुआ है. कॉलरवाली टाइगर रिजर्व की सबसे प्रसिद्ध बाघिन है. उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. पिछले 13 साल में वो 29 बच्चों को जन्म दे चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं