एक बाइक पर दो लोग या फिर कई बारर आपने 3 लोगों को भी बैठकर जाते हुए देखा होगा. वैसे ही एक कार में 4 से 5 लोग बैठ जाते हैं. लेकिन,क्या आपने कभी बाइक पर 5 लोगों (five people on a bike) को बैठकर जाते हुए देखा है. नहीं देखा तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक बाइक पर 5 लोग सवार होकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
देखें Video:
No matter what we were doing on a Sunday noon 12pm, we always made sure we were infront of our TV sets for Shaktimaan ???? In tough times like these, we have to look for reasons to keep smiling ???? #nostalgia
— Praveen Angusamy, IFS ???? (@PraveenIFShere) May 7, 2021
P.S. Masks & vaccination are nothing but are #Shaktimaan 2.0 ???? pic.twitter.com/xab3LiloEt
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगूसामी से शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार मैसेज भी लिखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर पहले चार लोग बैठते हैं और वहीं खड़ा पांचवां शख्स भी बाइक पर बैठने की जगह ढूंढ रहा है. उसके बाद बैठे हुए चार लोग उससे कुछ कहते हैं और फिर उस पांचवें शख्स को अपने हाथ में पकड़कर बाइक पर लिटा लेते हैं और बाइक लेकर चल देते हैं. आप देखिए कैसे ये पांचवां शख्स न चारों के हाथों में पैर पर लेटे हुए आराम से बाइक की सवारी कर रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोगों ने तो इसे शक्तिमान का दिमाग बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं